समस्तीपुर:
बिहार में नीट-यूजी 2025 में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के आरोप में बेगूसराय जेल में तैनात एक चिकित्सक समेत दो लोगों को समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मोहनपुर इलाके में एक परीक्षा केंद्र के पास एक कार को रोका गया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय पांडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके मोबाइल फोन पर कई अभ्यर्थियों के परीक्षा के प्रवेश पत्र थे. पूछताछ के दौरान चिकित्सक ने कबूल किया कि उसने वास्तविक अभ्यर्थियों की जगह किसी और को परीक्षा में बैठाने के लिए प्रवेश पत्र में हेराफेरी की थी. ''
Featured Video Of The Day
Delhi Blast BREAKING: Al Falah University में 'टेरर लैब'? अब फंडिंग को होगी जांच, Action में ED














