धोखाधड़ी से भारतीय दस्तावेज हासिल करने के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

रायगढ़ जिले में अवैध विदेशियों की पहचान के लिए की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इफ्तिखार और अर्निश याकूब शेख नामक व्यक्ति के घर पर ठहरे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को दो पाकिस्तानी नागरिकों को गलत जानकारी देकर कथित तौर पर मतदाता पहचान पत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने एक बयान में कहा कि मूल रूप से कराची के रहने वाले इफ्तिखार शेख (29) और अर्निश शेख (25) के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और दीर्घ अवधि वीजा (एलटीवी) है. वे वर्तमान में जूटमिल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडतराई गांव में रह रहे थे.

रायगढ़ जिले में अवैध विदेशियों की पहचान के लिए की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इफ्तिखार और अर्निश याकूब शेख नामक व्यक्ति के घर पर ठहरे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि अर्निश और इफ्तिखार ने संबंधित अधिकारियों को गलत जानकारी देकर धोखाधड़ी से मतदाता पहचान पत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल किए थे.

उन्हें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और जांच जारी है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, Gangster Himanshu Bhau ने ली जिम्मेदारी