(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
द्वारका के डाबड़ी इलाके में पुलिस ने एक केमिकल फैक्ट्री का खुलासा किया है. डाबड़ी के घर में चलाई जा रही इस फैक्ट्री में केमिकल ड्रग्स बनाने का काम किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि यहां पर केमिकल के द्वारा ड्रग्स बनाई जा रही थी और इस फैक्ट्री को किराए पर लेने वाले दो नाइजीरियन थे जो मौके से फरार हो गए. बीती रात केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
इसके बाद स्थानीय लोगों, महिलाओं, बच्चों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज़ कर दी है है और छापेमारी भी कर रही है. पुलिस ने मौके से केमिकल और आपत्तिजन सामान कब्जे में ले लिया है.
Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta ने U-Special Bus को दिखाई हरी झंडी, Students को मिलेंगी ये सुविधाएं