मुंबई पुलिस ने शनिवार को पश्चिमी उपनगर साकी नाका में नाइजीरिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ करोड़ रुपये की कोकीन (मादक पदार्थ) जब्त की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गश्त कर रहे अधिकारियों ने डेनियल नेमैक (38) को रोका. वह हंसा इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था.
उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस थाने लाया गया जहां उसके पास से कोकीन के 88 कैपसूल बरामद किए गए. अधिकारी के अनुसार, मादक पदार्थ का वजन 880 ग्राम है जिसकी कीमत नौ करोड़ रुपये है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर नेमैक पुलिस को एक होटल में ले गया जहां से जोएल रामोस (19) को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि रामोस ने ही मादक पदार्थ पहुंचाया था.
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई का मामला, 8 जनवरी को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
ये भी पढ़ें- भोपाल के अवैध हॉस्टल से 26 लड़कियां लापता, जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयासों का भी लगा आरोप
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)