डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या मामले में 2 और शूटर गिरफ्तार, गोल्डी बरार है केस का मुख्य आरोपी

पुलिस ने बताया कि हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की छह हमलावरों ने हत्या कर दी थी
चंडीगढ़:

डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की मौत के मामले में दो और संदिग्ध शूटर को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह कटारिया की छह हमलावरों ने 10 नवंबर को पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह 2015 के बरगढ़ी बेअदबी मामले में आरोपी थे.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट के जरिए बताया कि प्रदीप की हत्या के मामले में होशियारपुर से मनप्रीत उर्फ ​​मणि और भूपिंदर उर्फ ​​गोल्डी नाम के दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, “फरीदकोट पुलिस ने बलजीत उर्फ मन्ना को हरियाणा के तीन शूटर को रसद मुहैया कराने के लिए गिरफ्तार किया है.”

डीजीपी ने कहा कि कनाडा का बदमाश गोल्डी बरार डेरा अनुयायी की हत्या का मुख्य आरोपी है. बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है, जिसकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case में आज सुनाई जाएगी सजा | Sopore: सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | UP: हिंट एंड रन
Topics mentioned in this article