Breaking
News

लोकसभा से दो और विपक्षी सांसद निलंबित, सस्पेंड सांसदों की संख्या 143 हुई

संसद में विरोध-प्रदर्शन को लेकर विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला आज भी जारी रहा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कदाचार के लिए दो और सांसदों को निलंबित कर दिया. अब तक शीत सत्र में दोनों सदनों से निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या 143 हो गई है.

लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर दो और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 97 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है. इससे पहले गत सप्ताह बृहस्पतिवार को 13 सदस्यों, सोमवार को 33 तथा मंगलवार को 49 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था.

आपराधिक कानूनों से संबंधित तीन विधेयकों पर चर्चा के बीच में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के दो सदस्यों - सी. थॉमस और एएम आरिफ का नाम लेकर उन्हें आसन की अवमानना को लेकर संसद के वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. आरिफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के और सी. थॉमस केरल कांग्रेस के सांसद हैं.

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.