20 से ज्यादा लूट-झपटमारी की वारदात में शामिल, दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि लुटेरों के नाम अमित और राहुल हैं. दोनों पल्सर बाइक से लूट के बाद भाग रहे थे. जब उन्हें रुकने के लिए इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमित और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को लूट और झपटमारी की वारदातों पर लगाम कसने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. समयपुर बादली इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश 20 से ज्यादा लूट और झपटमारी की वारदात में शामिल रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि लुटेरों के नाम अमित और राहुल हैं. दोनों पल्सर बाइक से लूट के बाद भाग रहे थे. पुलिस के मुताबिक, जब उन्हें रुकने के लिए इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाश घायल हो गए. लुटेरों के पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पल्सर बाइक भी जब्त कर ली गई है.

VIDEO: दिल्ली में झपटमारी की बढ़ती घटनाएं, महिला का मंगलसूत्र छीना

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: BJP ने उठाया घुसपैठ का मुद्दा, जनता के दिल में क्या है? | NDTV India