कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट (Kashmiri TV actress Amrin Bhat) की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को कश्मीर के अवंतीपोरा में मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात श्रीनगर के सौरा में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने एक एके-47 पिस्तौल भी बरामद की है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, "टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया है. कश्मीर घाटी में तीन दिनों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सात आतंकवादी संगठनों सहित 10 आतंकवादी मारे गए.
श्रीनगर मुठभेड़ के सौरा इलाके में मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
जम्मू-कश्मीर : बडगाम में कलाकार अमरीन भट की हत्या, आतंकियों ने घर की फ़ायरिंग
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चदूरा इलाके में बुधवार को अज्ञात आतंकवादियों ने कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या कर दी थी, वहीं उनका 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि टीवी एक्ट्रेस के 10 साल के भतीजे के हाथ में गोली लगी है. पुलिस ने कहा कि उनका जिले के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जम्मू कश्मीर : कलाकार अमरीन भट की आतंकियों ने की हत्या, 24 घंटे में दूसरा टारगेट अटैक