दिल्ली के कबीर नगर में इमारत गिरने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अरशद और 20 वर्षीय तौहीद के रूप में की गई है. घटना में तीसरा कर्मचारी 22 वर्षीय रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया. उत्तर पूर्व के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, फिलहाल उनका जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के वेलकम के कबीर नगर में गुरुवार को एक दो मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों को इमारत ढहने के बारे में लगभग 02:16 बजे एक इमरजेंसी कॉल मिली. अधिकारी ने बताया कि घटना के समय इमारत की पहली मंजिल खाली थी, जबकि भूतल का इस्तेमाल जींस काटने के लिए किया जा रहा था.

इमारत के मलबे में तीन मजदूर दब गए, अधिकारी ने कहा कि बचाव टीमों की त्वरित प्रतिक्रिया के बावजूद, जीटीबी अस्पताल पहुंचने पर दो श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अरशद और 20 वर्षीय तौहीद के रूप में की गई है. घटना में तीसरा कर्मचारी 22 वर्षीय रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया. उत्तर पूर्व के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, फिलहाल उनका जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इमारत के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है. फिलहाल उसे ढूंढने की कोशिशें जारी हैं. अधिकारी ने कहा, मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सांसद अब्दुल खालिक ने इस्तीफा लिया वापस

ये भी पढ़ें : "1600 करोड़ कहां से मिले": राहुल गांधी के चुनावी बॉन्ड को हफ्ता वसूली बताने पर गृह मंत्री अमित शाह का पलटवार

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!