दिल्ली एयरपोर्ट थाने में तैनात 2 हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, 50 लाख का सोना लूटने का आरोप

दोनों हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शक है कि ये सोना तस्करी का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात दो हेड कांस्टेबल रोबिन और गौरव को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों थाने के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात थे. इन पर 50 लाख रुपये का सोना लूटने का आरोप है.

दरअसल 20 दिसंबर की सुबह मस्कट से सलाउद्दीन नाम का शख्स आया था. उसको मस्कट में सिकंदर नाम के शख्स ने 600 ग्राम गोल्ड दिया था और कहा था कि दिल्ली में एक शख्स आएगा, उसे गोल्ड दे देना. लेकिन सलाउद्दीन के मुताबिक एयरपोर्ट के बाहर एक पुलिस जिप्सी में लोग आए और उसे पकड़कर थाने ले गए.

फिर थाने से पास के जंगल में ले गए, वहां उसकी पिटाई की, सोना छीन लिया और उसका सिम तोड़ दिया, उसके बाद उसे धौलाकुंआ से 2500 रुपया देकर राजस्थान के लिए एक ओला टैक्सी में बिठा दिया गया.

राजस्थान के सीकर में उसने मोबाइल में दूसरी सिम डालकर मस्कट में सिकंदर को फोन किया और पूरी घटना बताई. फिर दिल्ली से महावीर प्रसाद का फोन आया और उसने सलाउद्दीन से कहा कि दिल्ली आ जाओ, सोना मेरा है.

सलाउद्दीन ने दिल्ली आकर पुलिस थाने में शिकायत की. इसके बाद दोनों हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शक है कि ये सोना तस्करी का है.

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive