उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अलग-अलग मामलों में दो लड़कियों का अपहरण

पुलिस के मुताबिक, भोपा थाना क्षेत्र के एक युवक ने बुधवार को बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया. पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का घर से अपहरण कर लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लड़कियों का अपहरण हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लड़कियों के अपहरण के दो मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, भोपा थाना क्षेत्र के एक युवक ने बुधवार को बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया. पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का घर से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक अन्य मामले में एक महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी को चार लोगों ने घर से अगवा कर लिया है. महिला के मुताबिक फैसल, सत्तार, गुलशन और मेहराज नामक चार लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण किया है.

मुजफ्फरनगर : परीक्षा की तैयारी के नाम पर 17 छात्राओं को रोका गया स्कूल में, नशा देकर किया गया यौन शोषण

छापर में एक अन्य मामले में गुस्साए स्थानीय लोगों और भीम आर्मी के सदस्यों ने, कुछ समय पहले खुद्दा गांव से एक लड़की का अपहरण करने वाले लोगों का पता लगाने में पुलिस पर कथित अक्षमता का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

मुजफ्फरनगर में दुष्कर्म की कोशिश का मामला : फरार स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के मुताबिक, अपहृत लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है.

Advertisement

Video: लखीमपुर खीरी कांड पर टीएमसी सांसद ने कहा-मंत्री को तुरंत पद से हटाना चाहिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश