लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा-टीनू भिवानी गैंग के दो गैंगस्टर फायरिंग के बाद गिरफ्तार

30 सितम्बर को रात करीब 10.15 बजे दीपक उर्फ ​​पोपट व गुलशन कुमार छतरपुर की ओर से लाडो सराय दिल्ली की ओर जाते दिखे. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन दीपक उर्फ ​​पोपट ने अचानक पिस्टल निकाल कर पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर दीपक अरोड़ा और गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा-टीनू गैंग के 2 गैंगस्टर दीपक अरोड़ा और गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से छह कारतूस के साथ दो पिस्टल बरामद हुई है. दीपक 6 मामलों में वांछित था. सोनीपत में पुलिस पर फायरिंग, बहादुरगढ़ में एक बाइक जैकिंग और दिल्ली में 29 लाख रुपये की सशस्त्र डकैती का मामला है. गिरफ्तार किए गए दोनों गैंगस्टर दिल्ली और हरियाणा में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं.

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक इंस्पेक्टर शिवकुमार और एसीपी अतर सिंह की टीम को दोनों गैंगस्टर के दिल्ली में आने की सूचना मिली. इसके बाद 30 सितम्बर को रात करीब 10.15 बजे दीपक उर्फ ​​पोपट व गुलशन कुमार छतरपुर की ओर से लाडो सराय दिल्ली की ओर जाते दिखे. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन दीपक उर्फ ​​पोपट ने अचानक पिस्टल निकाल कर पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. टीम के सदस्यों ने भी आरोपियों पर काबू पाने के लिए आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं. आखिरकार पुलिस टीम के सदस्यों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. दोनों अपराधियों पर काबू पाने के लिए दो राउंड फायरिंग की गई.

दीपक के पास से .32 की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, चार  कारतूस और गुलशन कुमार के पास से .315 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए. दोनों के पास से एक टीवीएस बाइक भी बरामद हुई, जिसके बारे में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने इसे करीब दो महीने पहले दिल्ली के यमुना विहार इलाके से चुराया था. दोनों गिरफ्तार आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, दीपक उर्फ ​​टीनू भिवानी, मनोज बक्करवाला और राजू बसौदी के करीबी सहयोगी हैं. दोनों आरोपी दिल्ली और हरियाणा में कई आपराधिक मामलों में शामिल हैं. दीपक उर्फ ​​पोपट वर्तमान में 6 आपराधिक मामलों यानी हरियाणा में 4 और दिल्ली में 2 मामलों में वांछित और फरार था.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी कर भागा ऑटो चालक,  दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला

Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान
Topics mentioned in this article