अरुणाचल प्रदेश के कामेंग में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

Earthquake in Arunachal Pradesh: पहले झटके के लगभग दो घंटे बाद, सुबह 03:40 बजे दूसरा भूकंप आने की सूचना मिली. इस भूकंप की तीव्रता 3.4 थी और इसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप ऐसे समय आया, जब ज्‍यादातर लोग गहरी नींद में सो रहे थे...
कामेंग:

अरुणाचल प्रदेश में बृहस्‍पतिवार तड़के एक के बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए. पहला भूकंप 3.7 तीव्रता का सुबह 01:49 बजे आया. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था. भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में था.

पहले झटके के लगभग दो घंटे बाद, सुबह 03:40 बजे दूसरा भूकंप आने की सूचना मिली. इस भूकंप की तीव्रता 3.4 थी और इसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में था. भूकंप का केंद्र अक्षांश 27.46 और देशांतर 92.82 पर, 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. 

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप ऐसे समय आया, जब ज्‍यादातर लोग गहरी नींद में सो रहे थे. ऐसे में लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटकों के बाद अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने संसद भवन में बिरसा मुंडा अर्पित की श्रद्धांजलि | Birsa Munda Jayanti