लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिन की बैठक शुरू

संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित अवधि से एक दिन पहले समाप्त होने के अगले ही दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही बैठक, पीएम नरेन्द्र मोदी के भी बैठक में शामिल होने की संभावना

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेपी नड्डा ने बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी का स्वागत किया.
नई दिल्ली:

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक राजधानी स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) में शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं.

संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित अवधि से एक दिन पहले समाप्त होने के अगले ही दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है. पीएम मोदी के बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. 

सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी के विभिन्न ‘मोर्चों' और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा किया. उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से इन मोर्चों व राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

बैठक में केंद्र सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा', हाल के पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ और विनोद तावड़े ने बैठक स्थल पर जेपी नड्डा का स्वागत किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस के नेताओं के बयान क्यों बने पार्टी के लिए गले की हडडी? | Muqabla
Topics mentioned in this article