महाकुंभ में स्नान के लिए आई ढाई साल की डॉग कीवी, रामलला के कर चुकी है दर्शन

दरअसल, वह अपनी एक डॉग ‘कीवी’ के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. प्रवीण सक्सेना ने बताया कि वह कानपुर से अपने परिवार के साथ संगम नगरी प्रयागराज में स्नान करने के लिए आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ नगर:

प्रयागराज महाकुंभ की सोमवार से भव्य शुरुआत हो चुकी है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे हैं. ऐसे ही एक श्रद्धालु कानपुर से प्रयागराज पहुंचे हैं, जो अपनी डॉग की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दरअसल, वह अपनी एक डॉग ‘कीवी' के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. प्रवीण सक्सेना ने बताया कि वह कानपुर से अपने परिवार के साथ संगम नगरी प्रयागराज में स्नान करने के लिए आए हैं.

प्रवीण सक्सेना ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मेरी डॉग जब दो महीने की थी तो घर पर आई थी. अब वह ढाई साल की हो गई है. मैं इसे अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार करता हूं और कभी उसको घर पर अकेला नहीं छोड़ता हूं. मैं अपने परिवार के साथ संगम नगरी आया हूं और मैं अपनी डॉग को काशी विश्वनाथ लेकर जा चुका हूं. इसके अलावा उसे रामलला के दर्शन भी कराए हैं और आज महाकुंभ में उसे स्नान कराने के लिए लाया हूं."

उन्होंने कहा, "मैं पहली बार महाकुंभ में स्नान करने के लिए आया हूं. पहले भी कई कुंभ पड़े, मगर मौका नहीं मिला. मुझे पता चला कि इस बार का महाकुंभ 144 साल बाद आया है तो यह मेरी किस्मत में था. मुझे यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है."

प्रवीण सक्सेना ने कहा, "सनातन धर्म को लेकर सरकार जो कार्य कर रही है, वह बहुत अच्छा है. दुनिया भर में महाकुंभ की चर्चा हो रही है. खास तौर पर विदेशी पर्यटक भी यहां आए हैं और सभी ने आज स्नान भी किया है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के मंत्री ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को ऐसा क्या कहा दिया है कि विवाद खड़ा हो गया?