प्रेम प्रसंग में ट्विटर यूजर ने मांगी पुलिस कमिश्‍नर से मदद तो मिला यह जवाब....

पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ‘लेट अस टॉक’ पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल ले रहे थे. इसी बीच, इस व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
पुणे:

प्रेम संबंध के लिए एक व्यक्ति ने जब ट्विटर के जरिए पुणे के पुलिस आयुक्त (Pune Police Commissioner) से ‘कुछ करने' के अुनरोध किया, तब शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया कि ‘नहीं का मतलब नहीं' होता है. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ‘लेट अस टॉक' पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल ले रहे थे. इसी बीच, इस व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी.

मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती, मुंबई पुलिस रोज कम से कम इतने लोगों से वसूलेगी जुर्माना

इस पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते. न ही आप उसकी इच्छा के खिलाफ कुछ करें. यदि किसी दिन वह वह राजी हो जाती है, तो हमारी शुभकामनाएं हैं. नहीं का मतलब नहीं होता है.'' अमिताभ गुप्‍ता ने इस दौरान महिला सुरक्षा, दो पहिया वाहन पर चलते हुए हेलमेट के इस्‍तेमाल और लोगों के साथ पुलिस के व्‍यवहार जैसे विषयों पर नागरिकों के सवालों के जवाब दिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विधानसभा चुनाव की Voting से कहां बढ़ी हलचल