ट्विटर इंडिया के हेड लोनी बॉर्डर थाने पहुँच पूछताछ में हो सकते हैं शामिल: सूत्र

वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर, एक समाचार पोर्टल और 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो में बुजुर्ग मुस्लिम कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पीटे जाने और दाढ़ी काटे जाने के बाद अपनी आपबीती बता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो वायरल मामले में मनीष माहेश्वरी पुलिस अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सूत्रों के मुताबिक ट्विटर इंडिया (Twitter India) के हेड मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) आज सुबह करीब 11.30 बजे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी थाने में पुलिस पूछताछ के लिए शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि लोनी में बुजुर्ग के साथ मारपीट और वीडियो वायरल मामले में माहेश्वरी पुलिस अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस का मुख्य सवाल यह है कि वीडियो पर आपत्ति होने के बावजूद ट्विटर ने उसे क्यों नहीं हटाया और उसे मैनिपुलेटेड टैग क्यों नहीं दिया? गौरतलब है कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाल ही में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में "सांप्रदायिक अशांति फैलाने" के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा था. 

मुस्लिम बुजुर्ग के वीडियो मामले में गाजियाबाद पुलिस को Twitter के जवाब का इंतजार

वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने पिछले हफ्ते ट्विटर, कांग्रेस के नेता, पत्रकार, एक समाचार पोर्टल समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो में बुजुर्ग मुस्लिम कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पीटे जाने और दाढ़ी काटे जाने के बाद अपनी आपबीती बता रहा है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया था. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में बताया था कि आरोपी उस 'ताबीज' से नाखुश थे, जो अब्दुल समद सैफी (पीड़ित) ने उन्हें बेचा था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत