तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया नया वित्त सचिव

1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन कांता पांडे ने 2019 में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव की भूमिका निभाई. वित्त मंत्रालय में शामिल होने से पहले, पांडे ने अपने गृह कैडर ओडिशा में राज्य सरकार में प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया गया नया वित्त सचिव.  तुहिन कांत पांडे देश के बेहतरीन अधिकारियों में से एक हैं. देखा जाए तो वे अभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम का अहम हिस्सा हैं. इससे पहले तुहिन कांत पांडे निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग  (DIPAM) के सेक्रेटरी रह चुके हैं.

कौन हैं तुहिन कांत पांड्ये?

 तुहिन कांत पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इन्हें एयर इंडिया (Air India) के प्राइवेटाइजेशन और एलआईसी (LIC) के देश के सबसे बड़े आईपीओ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता है. 

तुहिन कांत पांडे भारत के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं. भारत सरकार ने इन्हें नया वित्त सचिव नियुक्त किया है. 

1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन कांता पांडे ने 2019 में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव की भूमिका निभाई. वित्त मंत्रालय में शामिल होने से पहले, पांडे ने अपने गृह कैडर ओडिशा में राज्य सरकार में प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया. 

उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री और यूनाइटेड किंगडम से एमबीए की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ओडिशा और केंद्रीय स्तर पर विभिन्न पदों पर कार्य किया है. ओडिशा में, उन्होंने ओडिशा राज्य वित्त निगम (ओएसएफसी) में कार्यकारी निदेशक और ओडिशा लघु उद्योग निगम (ओएसआईसी) में प्रबंध निदेशक जैसे पदों पर कार्य किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने संबलपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया.

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Iskcon: PM मोदी ने नवी मुंबई में ISKCON Temple का किया उद्घाटन