TTE की दादागिरी : बिना टिकट वाले यात्री पर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल होने पर रेलवे ने किया सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की तरफ से टीटीई पर कार्रवाई की गयी है तत्काल प्रभाव से टीटीई को निलंबित कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर लगातार कई दावे होते रहे हैं.  हालांकि कई बार इंडियन रेलवे की तरफ से होने वाले दावों की पोल खुल जाती है. एक सनसनीखेज मामला बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (Barauni-Lucknow Express) ट्रेन का सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीटीई बिना टिकट पकड़े जाने वाले शख्स को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की तरफ से टीटीई पर कार्रवाई की गयी है तत्काल प्रभाव से टीटीई को निलंबित कर दिया गया है. 

पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जारी निलंबन पत्र के अनुसार आरोपी रेलकर्मी का नाम प्रकाश है जो लखनऊ में पदस्थापित था. उसे तात्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री टीटीई के सामने हाथ जोड़ कर माफ करने की बात करता है लेकिन इस दौरान टीटीई लगातार उसकी पिटाई करता रहता है. वीडियो के अंत में देखा जाता है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने वाले शख्स पर भी टीटीई अंतिम में हमला करता है. इस दौरान पूरे बॉगी में मौजूद लोग डरे हैं. 

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars
Topics mentioned in this article