"एक बार फिर सत्य की जीत होगी": AIADMK की बैठक से पहले बोले पन्नीरसेल्वम

अन्नाद्रमुक की सामान्य एवं कार्यकारी परिषद की बैठक में संयुक्त संयोजक ई.के. पलानीस्वामी को पार्टी का सर्वोच्च नेता नियुक्त किये जाने की उम्मीद है, जिन्हें जबरदस्त समर्थन हासिल है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अन्नाद्रमुक की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है.
चेन्नई:

अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ. पन्नीरसेल्वम बुधवार को इस तथ्य से खुद को अलग करते नजर आए कि 23 जून को होने वाली बैठक से पहले उनके और उनके समर्थकों के सामने मुश्किलें खड़ी की जा रही हैं. पार्टी की इस बैठक में एकल नेतृत्व के प्रश्न पर चर्चा होने की उम्मीद है. अन्नाद्रमुक की सामान्य एवं कार्यकारी परिषद की बैठक में संयुक्त संयोजक ई.के. पलानीस्वामी को पार्टी का सर्वोच्च नेता नियुक्त किये जाने की उम्मीद है, जिन्हें जबरदस्त समर्थन हासिल है. बैठक से पहले पन्नीरसेल्वम ने ट्वीट किया, ''एक बार फिर सत्य की जीत होगी.''

इस टिप्पणी से प्रतीत होता है कि पन्नीरसेल्वम इस तथ्य को मान रहे हैं कि फिलहाल उनके प्रतिद्वंद्वी पलानीस्वामी पार्टी में उनसे आगे हैं. पन्नीरसेल्वम ने यह संकेत भी दिया है कि वह पार्टी में अपनी सही स्थिति को फिर से हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने संकेत दिया कि पन्नीरसेल्वम का खेमा जिन विकल्पों पर विचार कर रहा है, उनमें एक विकल्प सही समय पर निर्वाचन आयोग का रुख करके उससे इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध करना है. पन्नीरसेल्वम खेमा पहले ही बैठक की अनुमति न देने को लेकर पुलिस से संपर्क कर चुका है, लेकिन पुलिस ने उसके इस अनुरोध को ठुकरा दिया है.

ये भी पढ़ें- " मेरा अपहरण किया गया था, उद्धव ठाकरे के साथ हूं": वापस लौटे शिवसेना के बागी विधायक ने कहा

Advertisement

पन्नीरसेल्वम पार्टी के एक कार्यकर्ता और समर्थक के आत्मदाह के प्रयास को लेकर आक्रोशित हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस तरह के गंभीर कदम न उठाने की अपील की है. उन्होंने एक लोकप्रिय तमिल वाक्यांश का हवाला दिया कि ''सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन अंतत: जीत उसी की होती है.''

Advertisement

अन्नाद्रमुक की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इन प्रस्तावों की मसौदा प्रतियां पन्नीरसेल्वम के खेमे को उपलब्ध कराई गई हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से किसी में नेतृत्व से संबंधित प्रश्न का जिक्र है या नहीं.

Advertisement

VIDEO: 35 बाग़ी विधायकों के साथ नज़र आए एकनाथ शिंदे, तस्वीर भी आई सामने

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan Politics: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों का आज अंतिम दिन
Topics mentioned in this article