हरियाणा के अंबाला में ट्रक और बस में टक्कर, 7 की मौत, 4 घायल

पुलिस के अनुसार हादसा शहजादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को हुआ. घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहगीरों की मदद से हताहत लोगों को बस से बाहर निकाला गया.
अंबाला:

हरियाणा के अंबाला जिले में शुक्रवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 4 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. ये घटना पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. पुलिस के अनुसार हादसा शहजादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को हुआ. घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनकी इलाज चल रहा है.

शहजादपुर थाने के एसएचओ बीर बहन ने एएनआई को बताया कि एक लोडेड ट्रेलर ट्रक आगे चल रही बस में जा घुसा. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक चालक को झपकी आ गई और वह बस से जा टकराया." उन्होंने कहा कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि ट्रेलर ट्रक उलटी दिशा में पलट गया.

महाराष्ट्र: नियम उल्लंघन के कारण 6 कफ सिरप निर्माताओं के लाइसेंस निलंबित

दोनों वाहनों के चालक खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की आगे की जांच की जा रही है.

बस में सवारअधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे. राहगीरों की मदद से हताहत लोगों को बस से बाहर निकाला गया.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के साथ आने वाले ऑफर पर Devendra Fadnavis ने दिया बयान
Topics mentioned in this article