प्रेग्नेंट हूं, पैसा भेजो... विवाहित महिला के ब्लैकमेल से परेशान उन्नाव के युवक की खुदकुशी, वीडियो में बताया दर्द

विवाहित महिला के साथ अफेयर में रहे एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मौत से पहले युवक ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. जिसमें उसने अपना दर्द बताया. अब पीड़ित का परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अल्ताफ की फाइल फोटो.

प्रेग्नेंट हूं, पैसा भेजो... विवाहिता के साथ अफेयर में रहे एक युवक ने कथित तौर पर ब्लैकमेल से तंग आकर अपनी जान दे दी. मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है. जहां यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाले अल्ताफ नामक युवक ने सुसाइड कर लिया. मौत से पहले अल्ताफ ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. जिसमें वह अपनी कलाई काटते, खुद को फांसी लगाने की कोशिश करते और जहर खाते नजर आ रहे हैं. अल्ताफ की मौत के बाद अब उसका परिवार न्याय के लिए दर-दर की भटक रहा है. क्योंकि इस केस में कार्रवाई को लेकर ठाणे और उन्नाव पुलिस अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों का हवाला दे रही है.

उन्नाव और ठागे पुलिस एक-दूसरे पर थोप रही जिम्मेदारी

परिवार का आरोप है कि ठाणे और उन्नाव में पुलिस जिम्मेदारी को टाल रही है और अधिकार क्षेत्र के मुद्दों का हवाला दे रही है. अल्ताफ की बहन रेशमा ने कहा, "एक महिला मेरे भाई को प्रताड़ित कर रही थी. उसने उससे कहा कि वह गर्भवती है और पैसे मांगे. उसकी मांग 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक थी. उसने उसे झूठे मामले में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी. उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया."

मौत से पहले महिला को वीडियो कॉल में बताया था दर्द

अल्ताफ की बहन रेशमा ने कहा कि अपनी मौत से पहले अल्ताफ ने महिला को वीडियो कॉल किया और उससे कहा कि वह उसकी वजह से परेशान हो रहा है. अल्ताफ की मौत के चार दिन बाद महाराष्ट्र पुलिस ने परिवार को सूचना दी. परिवार ठाणे चला गया और उसे वहीं दफना दिया. 

Advertisement
रेशमा ने कहा, "हमें बाद में पता चला कि यह महिला उसे परेशान कर रही थी और ब्लैकमेल कर रही थी और वह इतना परेशान था कि उसने आत्महत्या कर ली." 

अल्ताफ की बहन बोली- पुलिस ने हमारी मदद नहीं की

रेशना ने आगे कहा कि भाई की मौत मामले में हम लोगों ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि मामला उन्नाव पुलिस के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा, "जब हम वापस लौटे और स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए तो हमसे कहा गया कि इसे महाराष्ट्र में दर्ज कराओ. हम महिला को पकड़कर पुलिस स्टेशन भी ले गए थे, लेकिन पुलिस ने हमारी बिल्कुल भी मदद नहीं की."

Advertisement

मैं नाटक नहीं कर रहा, मैं दर्द में हूंः वीडियो में बोला अल्ताफ

अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अल्ताफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं खुद को इसी तरह खत्म कर लूंगा. मैं काफी समय तक जी चुका हूं. अब और नहीं." तस्वीरों में उसका खून से सना हाथ और ब्लेड दिख रहा है. एक अन्य वीडियो में अल्ताफ यह कहता सुनाई दे रहा है, "मैं चूहे मारने वाली दवा खा रहा हूं. मुझे कुछ होता है, मेरे परिवार को बताएं." 

Advertisement

वीडियो में जहर खाते ही उसके मुंह से झाग निकलने लगता है. अल्ताफ एक वीडियो में यह भी कह रहा है, "मैं नाटक नहीं कर रहा हूं. मैं दर्द में हूं. आप इसे नहीं समझते. मैं अपने खून से खेल रहा हूं. यह नाटक नहीं है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Obesity: नई महामारी...मोटापा कितनी बड़ी बीमारी? | 5 Ki Baat | NDTV India | World Obesity Day