त्रिपुरा का रेल संपर्क होगा मजबूत : सीएम माणिक साहा

सीएम माणिक साहा ने शनिवार को अगरतला रेलवे स्टेशन पर लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) बोगी वाली अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, पीएम मोदी ने इस पूर्वोत्तर राज्य को एचआईआरए प्रदान करने का वादा किया था और उन्होंने यह पूरा किया है.'

Advertisement
Read Time: 5 mins
अगरतला:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि अगरतला से बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता तक ट्रेन सेवा चालू होने से त्रिपुरा का रेल संपर्क और मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अगरतला और गंगासागर (बांग्लादेश) ट्रेन का परीक्षण पहले ही सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जो अगरतला को बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता से जोड़ेगा.

साहा ने शनिवार को अगरतला रेलवे स्टेशन पर लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) बोगी वाली अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा '... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पूर्वोत्तर राज्य को एचआईआरए (राजमार्ग, आई-वे, रेलवे, वायुमार्ग) प्रदान करने का वादा किया था और उन्होंने यह पूरा किया है.'

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने अगरतला स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 260 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और तीन रेलवे स्टेशन - धर्मनगर, उदयपुर और कुमारघाट को अमृत भारत स्टेशन में बदलने के लिए 93 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

साहा ने कहा ''वर्तमान में, लगभग 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेन राज्य के लोगों को सेवा प्रदान कर रही हैं जो एक समय अविश्वसनीय था. अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी बोगियों से लैस करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Rangpuri Case: दिल्ली में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने का राज क्या है?
Topics mentioned in this article