त्रिपुरा में धड़ल्ले से चल रहे भ्रष्टाचार के वाहन को डबल इंजन की सरकार ने रोका: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा के अगरतला में महाराज बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नए भवन का जायजा भी लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.महाराज बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे
अगरतला:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा के अगरतला में महाराज बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नए भवन का जायजा भी लिया. पीएम मोदी ने अपने इस दौरो के दौरान त्रिपुरा में मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और ​प्रोजेक्ट मिशन 100 ऑफ विद्याज्योति स्कूल्स जैसी योजनाओं को भी लॉन्च किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में पहले निर्बाध चल रहे भ्रष्टाचार के वाहन को अब रोक दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा, "पिछली सरकार के पास राज्य के लिए कोई विजन नहीं था. मैंने त्रिपुरा में विकास के मॉडल 'हिरा' (एच-हाईवे, आई-इंटरनेट वे, आर-रेलवे, ए-एयरपोर्ट) का आश्वासन दिया था. त्रिपुरा को पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने के लिए काम चल रहा है."

Featured Video Of The Day
Agriculture In India: कैसे एक वैज्ञानिक ने बदल दी भारत की किस्मत, Dr. M.S. Swaminathanकी कहानी
Topics mentioned in this article