तृणमूल कांग्रेस ने आज का दिन 'खेला होबे दिबस' के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. इसके अंतर्गत पश्चिम बंगाल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पार्टी नेता फुटबॉल मैच को आयोजन कर रहे हैं. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra)ने एक कार्यक्रम में फुटबॉल खेलते हुए अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
फोटो का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा-खेला होबे दिबस (Khela Hobe Dibas) के लिए शुरुआत की. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वे युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी की उम्मीद कर रही हैं. गौरतलब है कि 'खेला होबे' पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस का नारा था जो काफी लोकप्रिय हुआ था. इस चुनाव में टीएमसी ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए राज्य में तीसरी बार सरकार बनाई है. ममता बनर्जी ने पिछले साल ऐलान किया था कि राज्य में 16 अगस्त को 'खेला होबे दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा.
* जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 39 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 6 जवानों की मौत
* 'जानबूझकर हटाई नेहरू जी की तस्वीर', ममता बनर्जी पर बरसी कांग्रेस
* नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार, RJD का रहा दबदबा, देखें लिस्ट
नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, देखें कौन- कौन बना मंत्री