TMC का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल, फंड की मांग को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

TMC ने कहा कि रेलवे ने उसे एक विशेष ट्रेन नहीं मुहैया कराई गई. इसलिए पार्टी मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन की रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राज्य की बकाया राशि मांगने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) ने आज (2 अक्टूबर) गांधी जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के राजघाट पर प्रदर्शन किया. टीएमसी के कार्यकर्ता राजघाट पर एकत्र हुए और पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा (MGNREGA) और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए फंडिंग में कमी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी ने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए ट्रेनों और उड़ानों को रद्द किया गया था.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मौखिक रूप से दी गई थी. लिखित अनुमति अभी भी पेंडिंग है. उन्होंने पहले कहा था कि जंतर मंतर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने 3 अक्टूबर को तलब किया है. इसी दिन उन्होंने 'स्कूल के बदले नौकरी घोटाले' की चल रही जांच के संबंध में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है.

इससे पहले टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद सुस्मिता देव ने पश्चिम बंगाल से मनरेगा जॉब कार्डधारकों को दिल्ली पहुंचने के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने से इनकार करने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे लड़ाई के लिए तैयार हैं.

Advertisement

सुस्मिता देव ने कहा, "बीजेपी ने व्यावहारिक रूप से बंगाल के लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. टीएमसी नेता 2 और 3 अक्टूबर को केंद्र सरकार से अपने उचित बकाया को लेकर विरोध जताने के लिए दिल्ली आना चाहते हैं. अब, चूंकि वह दिल्ली आने पर अड़े हैं, इसलिए उन्होंने बंगाल के लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए विशेष ट्रेनें देने से इनकार कर दिया है. बंगाल के लोगों ने इस चुनौती का सामना किया है. वे बसों में और सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंच रहे हैं. बेशक बहुत लंबा समय लगेगा, लेकिन वे लड़ाई के लिए तैयार हैं."

Advertisement
सुस्मिता देव ने आगे कहा, "बंगाल के कई जन प्रतिनिधियों ने दिल्ली पहुंचने के लिए फ्लाइट बुक की थी. उन्होंने कहा, "विस्तारा जैसी एयरलाइन की फ्लाइट से 120 लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली आने वाले थे, लेकिन बिना किसी स्पष्टीकरण के विस्तारा एयरलाइंस ने उस पूरी उड़ान को रद्द कर दिया है, जिसमें टीएमसी नेता आ रहे थे."

उन्होंने कहा, "इससे साफ है कि बीजेपी को एहसास है कि बंगाल के लोगों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आना कितनी बड़ी बात है. बीजेपी हमें रोक नहीं पाएगी. सोशल मीडिया पर देख सकते हैं कि हजारों लोग बसों से आ रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में लोग किसी भी तरह दिल्ली पहुंचेंगे."

Advertisement

विरोध प्रदर्शन के लिए पश्चिम बंगाल से हजारों मनरेगा जॉब कार्डधारक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा व्यवस्थित की गई कई बसों में राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए थे. वहीं, 'दिल्ली चलो : हमारे अधिकारों के लिए एक लड़ाई!' के बैनर तले प्रदर्शनकारियों का इरादा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिनों के काम के बकाया भुगतान के लिए अपनी आवाज उठाना था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप
Topics mentioned in this article