"पीठ पर जोरदार घूंसे मारेंगे, अगर...": तृणमूल सांसद सौगत रॉय की चेतावनी 

रॉय ने एक महीने पहले एक बैठक में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि विपक्ष तृणमूल पर चोरों की पार्टी होने का ठप्पा लगाता है, तो आलोचकों की चमड़ियों से जूते बनाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने शनिवार को विपक्षी दलों को यह चेतावनी देकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस के हर नेता पर ‘चोर' होने का ठप्पा लगाने वालों को पार्टी कार्यकर्ता ‘पीठ पर घूंसे मारेंगे.' रॉय ने उत्तरी कोलकाता के दमदम में एक बैठक में कहा कि अगर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पूर्व मंत्री एवं पार्टी से निलंबित नेता पार्थ चटर्जी को निशाना बनाते हैं, तो वह इस पर आपत्ति नहीं जताएंगे, लेकिन उन्हें हर तृणमूल नेता पर ‘चोर' का ठप्पा लगाने की ‘भूल' नहीं करनी चाहिए.

रॉय ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘यदि आप इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं, तो अपनी पीठ पर जोरदार घूंसों के लिए तैयार हो जाइए. फिर शिकायत मत करना.''

रॉय ने कहा, ‘‘अगर हमारी नेता ममता बनर्जी को भ्रष्टाचार की रानी के रूप में वर्णित किया जाता है, तो आपको (विपक्ष) नहीं पता कि पार्टी कार्यकर्ता नाराजगी में कैसी प्रतिक्रिया देंगे. जब लोग उग्र हो जाते हैं, तो वे अप्रत्याशित तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं.''

Advertisement

रॉय ने एक महीने पहले एक बैठक में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि विपक्ष तृणमूल पर चोरों की पार्टी होने का ठप्पा लगाता है, तो आलोचकों की चमड़ियों से जूते बनाए जाएंगे. उन्होंने कुछ दिनों बाद एक अन्य बैठक में कहा था कि विपक्ष में जो लोग तृणमूल कार्यकर्ताओं पर ‘चोर' होने का ठप्पा लगाते हैं, उन्हें पार्टी कार्यकर्ता उनके इलाकों से बाहर निकाल देंगे.

Advertisement

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि रॉय ने तृणमूल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए यह टिप्पणी की है.

Advertisement

घोष ने कहा, ‘‘मैं सौगत दा से पूछता हूं कि क्या आपकी पार्टी के लोगों को तब बुरा नहीं लगता, जब एक के बाद एक तृणमूल नेता को नौकरी संबंधी घोटालों और पशु तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया जाता है, जब तृणमूल पंचायत और नगर पालिका के पदाधिकारी केंद्रीय ग्रामीण परियोजनाओं से धन लूटते हैं और जरूरतमंदों को वंचित करते हैं?''
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article