यूपी चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की डिजिटल तैयारी शुरू, स्वदेशी ‘कू ऐप’ पर बढ़ रहा पार्टी का कुनबा

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही तृणमूल कांग्रेस और पार्टी के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी ने कू ऐप (Koo App) ज्वाइन किया है, जिसके बाद से ही टीएमसी के नेताओं और समर्थकों का कू ऐप (Koo App) पर आने का सिलसिला चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अभिषेक बनर्जी के कू ऐप ज्वाइन करने के बाद टीएमसी के दिग्गज नेताओं ने भी ज्वाइन किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले देसी माइक्रोब्लॉगिंग कू ऐप (Koo App) पर जबरदस्त चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की पार्टी के 31 बड़े नेताओं ने कू ऐप (Koo App) ज्वाइन किया है, जो ये साफ इशारा करता है कि तृणमूल कांग्रेस ने मजबूत विपक्ष बनने और सोशल मीडिया में बीजेपी से लोहा लेने के लिए इस स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप पर अपना नया ठिकाना बनाया है. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनावों के पहले पार्टी के इतने सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं का कू ऐप (Koo App) ज्वाइन करना ये संकेत देता है कि पार्टी की नजर इस क्षेत्रीय भाषा वाले प्लेटफॉर्म के जरिए वोटर्स के बीच अपनी पैठ बनाने पर है.

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही तृणमूल कांग्रेस और पार्टी के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी ने कू ऐप (Koo App) ज्वाइन किया है, जिसके बाद से ही टीएमसी के नेताओं और समर्थकों का कू ऐप (Koo App) पर आने का सिलसिला चल रहा है.

क्यों कू ऐप पर टीएमसी बढ़ा रही है कुनबा?

टीएमसी की नजर पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनावों के बाद उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में होने वाले चुनावों पर है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनावों में टीएमसी भी अपनी किस्मत आजमा सकती है. हिंदी भाषी इस प्रदेश में लोगों से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका ये ही हो सकता है कि क्षेत्रीय भाषा के जरिए लोगों के बीच अपनी पैठ बनाई जाए. टीएमसी ने इस फॉर्मूले को सही तरीके से अप्लाई करना शुरू कर दिया है, पार्टी ने डिजिटल दुनिया के जरिए लोगों से जुड़ने के लिए स्वदेशी ऐप कू ऐप पर अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज अब कू ऐप पर

तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने यूपी चुनावों के पहले इस स्वदेशी ऐप पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. अभिषेक बनर्जी के कू ऐप पर आने के बाद जिन 31 बड़े नेताओं ने कू ऐप पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया है, उनमें मलय घटक, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, इंद्रनील सेन, रथिम घोष और मनोज तिवारी शामिल हैं. इन सब के अलावा भारी संख्या में टीएमसी के समर्थक भी कू ऐप पर जुड़ कर अपने नेताओं को फॉलो कर रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

हिंदी सोशल मीडिया यूजर्स पर है सबकी नजर

तेजी से लोकप्रिय हो रहे स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू ऐप ने हाल ही में ये ऐलान किया था कि उसके 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं, जिनमें से करीब आधे यूजर्स हिंदी के हैं. ऐसे में ये साफ है कि बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग कू ऐप पर हैं और हिंदी में अपनी बात रख रहे हैं. बीजेपी ने इस बात को पहले ही भांप लिया था और इस प्लेटफॉर्म से जुड़ गए थे. चुनाव को नजदीक आता देख विपक्ष भी इस बात को समझ गया है कि उत्तर प्रदेश के सत्ता का रास्ता हिंदी के साथ चल कर ही तय किया जा सकता है, और यही वजह है कि अब सभी विपक्षी पार्टियों ने कू ऐप का रुख कर लिया है. जानकारों की मानें तो इस स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप पर यूपी चुनाव का घमासान देखने को मिलेगा.

Advertisement

कू ऐप पर विपक्ष की घेराबंदी

पिछले कुछ हफ्ते से कू ऐप पर विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी कू ऐप पर अपना अकाउंट बनाया है. इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने भी कू ऐप ज्वाइन कर लिया है. इस स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिग साइट पर पहले से ही आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर, अरविंद राजभर और अरुण राजभर मौजूद हैं और हिंदी भाषी प्रदेश के लोगों से उनकी ही भाषा में संवाद कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Odesa में हमले का Alert मिलते ही Bunker की और भागे NDTV Reporter, देखें वो मंजर