पुणे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, हादसे में इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी बाल-बाल बचे

Plane Crash in Maharashtra: जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुणे:

पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार सुबह एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. हालांकि  इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी दोनों सुरक्षित हैं.

ANI ने बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के  VT-RBT  एयरक्राफ्ट को बारामती एयर फील्ड के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. डीजीसीए ने एक बयान में कहा, "यह स्थल बारामती एयरफील्ड से 2 मील उत्तर में है. इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी दोनों सुरक्षित हैं. डीएएस (मुंबई) आगे की जांच कर रहा है."

अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वहीं, पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास  ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक  ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस बारे में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार है."

Featured Video Of The Day
Wireless Charging: Metal Ring को इस्तेमाल करके वायरलेस चार्जिंग को करें मजबूत | Gadgets 360 With TG