MP में ट्रेनर विमान हुआ क्रैश, दो पायलट लापता - रिपोर्ट 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, ट्रेनर विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बालाघाट की सीमा से लगे बिरसी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. अभी इस मामले से जुड़ी अन्य सूचनाओं का इंतजार किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया. मिल रही जानकारी के अनुसार घटना के समय विमान में दो ट्रेनी पायलट सवार थे. पुलिस के अनुसार अभी तक दोनों पायलट का पता नहीं लग पाया है. हालांकि, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने शाम को बताया कि बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लांजी और किरनापुर इलाकों की पहाड़ियों में दुर्घटनास्थल के पास एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है. लेकिन उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं जबकि दूसरे पायलट की तलाश भी की जा रही है. 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, ट्रेनर विमान ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बालाघाट की सीमा से लगे बिरसी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. अभी इस मामले से जुड़ी अन्य सूचनाओं का इंतजार किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack
Topics mentioned in this article