पंजाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, तीन श्रद्धालुओं की मौत; 33 घायल

पंजाब में होशियारपुर से करीब 55 किलोमीटर दूर श्री खुरालगढ़ साहिब के पास हुआ हादसा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
होशियारपुर (पंजाब):

होशियारपुर से करीब 55 किलोमीटर दूर श्री खुरालगढ़ साहिब के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली के 100 फुट गहरी खाई में गिर जाने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 36 श्रद्धालु श्री चरण छोह गंगा, श्री खुरालगढ़ साहिब में मत्था टेकने जा रहे थे.

पुलिस ने कहा कि जब वे श्री खुरालगढ़ साहिब से कुछ ही दूरी पर थे, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में जा गिरी. 

पुलिस उपाधीक्षक (गढ़शंकर) दलजीत सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान परागपुर गांव की निवासी महिंदर कौर (60) और सुखप्रीत कौर (24) और मुबारकपुर गांव की भूपिंदर कौर (23) के रूप में हुई है.

घायलों को शहीद भगत सिंह नगर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News
Topics mentioned in this article