नैनीताल में पर्यटक करने लगे स्टंट, नाव चालकों ने किया एतराज तो हो गई हाथपाई, जानें पूरा मामला

नैनीताल में स्टंट को लेकर पर्यटकों और नाव चालकों के बीच हाथापाई हो गई. ये मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक पहुंच गया. ये मामला नैनीताल के मल्लीताल नयना देवी मंदिर का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोतवाली पुलिस ने चलानी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षो को शांति बनाए रखने की हिदायत दी.
नैनीताल:

नैनीताल के मल्लीताल नयना देवी मंदिर के पास नाव चालकों और स्टंट कर रहे पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो कि आगे जाकर हाथापाई में बदल गई. जानकारी के अनुसार नैना बोट स्टैंड के पास पर्यटक स्टंट कर रहे थे. ऐसे में नाव चालकों ने इसपर आपत्ति जताई. जिससे विवाद हो गया. बोट स्टैंड में पर्यटकों और नाव चालकों का विवाद बढ़ने पर पर्यटकों में से एक युवक ने बोट चालक के साथ गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी. पर्यटकों और नाव चालकों में लात घूसे चल पड़े.

दोनों तरफ से मल्लीताल कोतवाली में पुलिस को 112 पर सूचना दी गई और दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे गए. नैना बोट के संचालक ने पर्यटकों के खिलाफ हाथापाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में नैनी झील में पर्यटक स्टंट कर रहे थे, उनको मना करने के बाद पर्यटक लड़ने को उतार आए. पर्यटक ने मारपीट शुरू कर दी.उसके बाद जमकर दोनों पक्षों की ओर से लात घूसे चले. हालांकि कोतवाली पुलिस ने चलानी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षो को शांति बनाए रखने की हिदायत दी.

रिपोर्ट :- समीर साह

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News