"गलत तरीके से छुआ": तमिलनाडु में सेना के जवान की पत्नी ने लगाया हमले का आरोप

स्थानीय पुलिस ने कहा कि जवान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
"गलत तरीके से छुआ": तमिलनाडु में सेना के जवान की पत्नी ने लगाया हमले का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर
वेल्लोर/चेन्नई (तमिलनाडु):

सेना के एक जवान की पत्नी ने रविवार को आरोप लगाया कि उस पर 40 से अधिक लोगों ने हमला किया, उसके साथ छेड़छाड़ की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया.जवान की पत्नी ने वेल्लोर में कहा, "40 से ज्यादा लोगों ने मुझ पर हमला किया. उन्होंने मुझे अपशब्द कहे, अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ भी. वे हमारे परिवार को चैन से नहीं रहने दे रहे. वे मुझे धमकी दे रहे हैं." इससे पहले दिन में जवान ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी को अर्धनग्न करके बुरी तरह पीटा गया.

थिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने कहा कि जवान की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी ने कहा, "जवान की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. दो आरोपियों रामू और हरिप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है."

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना एक "दीवानी विवाद" के चलते हुई. कार्तिकेयन ने कहा, "यह एक दीवानी विवाद का नतीजा लगता है. हालांकि, अभी हम जो कह रहे हैं वह केवल प्रारंभिक जांच के आधार पर है. अगले कुछ दिनों में गहन जांच से हमें यह बेहतर पता चलेगा कि क्या हो सकता है."

Advertisement

सेना के जवान का वीडियो वायरल
इससे पहले कश्मीर में तैनात सेना के उक्त जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. उसमें वह तमिलनाडु में मौजूद अपनी पत्नी पर हुए कथित हमले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग करता हुआ नजर आ रहा है. सेना ने रविवार को बताया कि इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

भारतीय सेना में हवलदार प्रभाकरन ने वीडियो जारी कर तमिलनाडु पुलिस प्रमुख से उनकी पत्नी पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था. उन्होंने आरोपियों पर उसकी पत्नी को ‘अर्धनग्न' करने और उस पर हमला करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘वर्दी में एक भारतीय सेना के जवान ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए डरते हुए बयान दिया. सेना ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर लिया है, जिन्होंने जांच के बाद हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.''

Advertisement

वहीं, तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि उन्होंने हवलदार प्रभाकरन से बात की है.
(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
क्या Ajay, Kajol, Tabu के बीच था Love Triangle ? Actor ने खोले कई राज
Topics mentioned in this article