सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
- प्रधानमंत्री कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर में कई मुद्दों पर बातचीत करने के लिए आए नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर की.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'टॉयकेथॉन' कार्यक्रम को लेकर कसा तंज.
- पीएम मोदी ने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं.
पीएम ने लिखा, 'कुछ वर्ष पूर्व मुझे मगहर में संत कबीर दास की निर्वाण स्थली जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उस समय की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं.'
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर किया ट्वीट.
- राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा में धांधली के आरोप लगाते हुए किया ट्वीट.
- पी चिदंबरम ने श्रम मंत्रालय पर मारा ताना
- प्रियंका गांधी ने यूपी में गेहूं खरीद को लेकर किया ट्वीट
उप्र में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है. “अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद” यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे।.अन्यथा बारिश में किसानों का गेहूं बर्बाद होगा.