बीजेपी को नीतीश कुमार के फ़ैसले का इंतज़ार
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को नीतीश कुमार के फ़ैसले का इंतज़ार है. भाजपा पार्टी नेतृत्व ने पार्टी के नेताओं को बिहार के घटनाक्रम को लेकर बयानबाज़ी न करने को कहा है. प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने की है नीतीश कुमार से चर्चा
भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह 11 बजे महाराष्ट्र राजभवन में हो सकता है.
महाराष्ट्र को 40 दिनों के बाद कैबिनेट मिलेगा
बीजेपी और शिंदे खेमे के विधायक लेंगे शपथ
राजभवन में शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की जा रही है
कल कितने मंत्री शपथ लेंगे, इसका खुलासा अभी नहीं
ज्ञानवापी परिसर में मिली संरचना की प्रकृति का अध्ययन करने के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान / सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक समिति / आयोग की नियुक्ति की मांग की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की थी. गौरतलब है कि जून 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें यह पता लगाने के लिए एक पैनल का गठन करने निर्देश देने की मांग की गई थी कि क्या मस्जिद के अंदर पाई गई सरंचना शिव लिंग है, जैसा हिंदुओं द्वारा दावा किया गया है या यह एक फव्वारा है, जैसा कुछ मुसलमानों ने दावा किया है. हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया, तो सभी 7 याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि योग्यता के आधार पर याचिका को खारिज करने में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गलती की है
आज सुबह जनता दरबार के पूर्व भाजपा के दो वरिष्ठ मंत्री तारकिशोर प्रसाद और मंगल पांडेय नीतीश कुमार से मुलाक़ात की. नीतीश ने कहा कि फ़िलहाल तो कोई चिंता की वैसी बात नहीं । ये मुलाक़ात क़रीब पंद्रह मिनट तक चली.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी मामले में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है," क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है. एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?"
उधर एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की दबंगई इतनी थी कि उसने अपने घर के बाहर और पीछे ही कब्ज़ा नहीं किया हुआ था बल्कि बेसमेंट में बनी पार्किंग में भी जाने के लिए उसने अपने ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट से खुफिया रास्ता बनाया हुआ था,अब सोसाइटी के लोगों ने ये रास्ता बंद करा दिया है
देश के उपराष्ट्रपति के रूप में गुरुवार, 11 अगस्त को जगदीप झनखड़ शपथ लेने जा रहे हैं, और राज्यसभा के मौजूदा पदेन सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल बुधवार, 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उन्हें विदाई देने के लिए सदन में सत्तापक्ष तथा विपक्ष के नेताओं ने अपने विचार रखे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी किसी काम को बोझ नहीं माना, और हमेशा बेहद लगन से काम में जुटे रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में वेंकैया नायडू की प्रशंसा करते हुए कहा, "आपके वन-लाइनर्स विन-लाइनर्स (Win-liners) भी होते हैं, जिनके बाद कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं रह जाती..." उन्होंने कहा, "आपकी किसी बात का कोई कभी विरोध नहीं कर पाया..."
नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता के मामले के मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस और नोएडा ऑथोरिटी की कार्रवाई चल रही है. आज सबेरे नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी श्रीकांत त्यागी के आवास में हुए अवैध निर्माण का जायजा लिया और फिर कार्रवाई शुरू कर दी. टीम अब श्रीकांत द्वारा कॉमन एरिया और पार्किंग वाले क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई कर रही है. नोएडा अथॉरिटी इस काम के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल कर रही है.
इससे पहले आज नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि थाना फेज2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाह बरती है इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. नोएडा पुलिस ने उन सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है जो ओमेक्स सोसायटी में घुस आए थे. बहरहाल, मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी है.
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, कल भाजपा खेमें से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधा कृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन और सुरेश खाडे शपथ लेंगे. जबकि एकनाथ शिंदे खेमे से शपथ लेने वालों में दादा भूसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल और संदीपन भूमारे के नाम शामिल हैं. इसके अलावा और भी कुछ विधायक कल शपथ ले सकते हैं..
राज्यसभा अनिश्चित काल के सिए स्थगित .
यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ आज की बातचीत काफी अच्छी रही. संघर्ष में हाल के घटनाक्रम और इसके निरंतर वैश्विक नतीजों पर चर्चा की. आश्वासन दिया कि भारतीय मानवीय सहायता की अगली खेप बहुत जल्द वहां पहुंच जाएगी.
आरे बचाओ आंदोलन से जुड़े तबरेज़ सय्यद को आज आरे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तबरेज़ लगातार आरे कारशेड के हालात के बारे में बताते रहे हैं.हाल ही में वायरल हुई तस्वीरें, जिसमें पेड़ काटे हुए नज़र आए, वो भी इनके ही थे. इन्हें गिरफ्तार कर अब अदालत में ले जाया जा रहा है..
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह 11 बजे महाराष्ट्र राजभवन में हो सकता है.
पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड, मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया. यह भारत के लिए 19वां स्वर्ण पदक है.
पटियाला हाउस कोर्ट ने ISIS संदिग्ध मोहसीन अहमद को 16 अगस्त तक रिमांड पर भेजा। दलील दी थी कि तफ्तीश के लिए मोहसीन को कई अन्य शहरों में ले जाना है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस वर्ष हवा में उड़ने वाली किसी भी वस्तु पर विशेष ध्यान दिया गया है. तकनीकी का इस्तेमाल कर सुरक्षा व्यवस्ता को और दुरूस्त बनाया जाएगा : दीपेंद्र पाठक, विशेष सीपी (लॉ एंड ऑर्डर)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भावनगर के पास अचानक भूस्खलन होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 05 अवरुद्ध हो गया है. मलबा हटाने के लिए लगाई मशीनें.
अश्विनी चौबे केंद्रीय मंत्री,ने बिहार के राजनीतिक हालात पर कहा की कोई संकट नही है,गठबंधन है और रहेगा,अफवाहों का बाजार गर्म है,नीतीश दिल्ली नही आए कुछ कारण हो सकते है लेकिन गठबंधन बरकरार रहेगा।
श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया
राजस्थान मंदिर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन टूट की कगार पर है. जल्दी ही जेडीयू इस बाबत घोषणा कर सकती है. आरजेडी, लेफ़्ट फ़्रंट और कॉंग्रेस के साथ मिल कर वैकल्पिक सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. अधिकांश विधायक मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते. बीजेपी पर अपनी पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रही है जेडीयू. जदयु का आरोप है कि आरसीपी सिंह के ज़रिए जेडीयू को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है.
नोएडा: ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे को हटाने पहुँचा बुलडोजर
जम्मू-कश्मीर | एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) डोडा और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी मिलने पर अफडेट किया जाएगा.
राजस्थान | भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने दावा किया कि खनन माफिया ने कार पर हमला किया, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठी.