2 years ago
नई दिल्ली:

बीजेपी को नीतीश कुमार के फ़ैसले का इंतज़ार
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को नीतीश कुमार के फ़ैसले का इंतज़ार है. भाजपा पार्टी नेतृत्व ने पार्टी के नेताओं को बिहार के घटनाक्रम को लेकर बयानबाज़ी न करने को कहा है. प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने की है नीतीश कुमार से चर्चा

भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला. 

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह 11 बजे महाराष्ट्र राजभवन में हो सकता है. 
महाराष्ट्र को 40 दिनों के बाद कैबिनेट मिलेगा
बीजेपी और शिंदे खेमे के विधायक लेंगे शपथ
राजभवन में शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की जा रही है
कल कितने मंत्री शपथ लेंगे, इसका खुलासा अभी नहीं

ज्ञानवापी परिसर में मिली संरचना की प्रकृति का अध्ययन करने के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान / सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक समिति / आयोग की नियुक्ति की मांग की याचिका हाईकोर्ट ने  खारिज की थी. गौरतलब है कि जून 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें यह पता लगाने के लिए एक पैनल का गठन करने निर्देश देने की मांग की गई थी कि क्या मस्जिद के अंदर पाई गई सरंचना शिव लिंग है, जैसा  हिंदुओं द्वारा दावा किया गया  है या  यह एक फव्वारा है, जैसा कुछ मुसलमानों ने दावा किया है. हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया, तो सभी 7 याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि योग्यता के आधार पर याचिका को खारिज करने में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गलती की है 
 

आज सुबह जनता दरबार के पूर्व भाजपा के दो वरिष्ठ मंत्री तारकिशोर प्रसाद और मंगल पांडेय नीतीश कुमार से मुलाक़ात की. नीतीश ने कहा कि फ़िलहाल तो कोई चिंता की वैसी बात नहीं । ये मुलाक़ात क़रीब पंद्रह मिनट तक चली. 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी मामले में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है," क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है. एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?"

उधर एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की दबंगई इतनी थी कि उसने अपने घर के बाहर और पीछे ही कब्ज़ा नहीं किया हुआ था बल्कि बेसमेंट में बनी पार्किंग में भी जाने के लिए उसने अपने ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट से खुफिया रास्ता बनाया हुआ था,अब सोसाइटी के लोगों ने ये रास्ता बंद करा दिया है
 

देश के उपराष्ट्रपति के रूप में गुरुवार, 11 अगस्त को जगदीप झनखड़ शपथ लेने जा रहे हैं, और राज्यसभा के मौजूदा पदेन सभापति वेंकैया नायडू  का कार्यकाल बुधवार, 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उन्हें विदाई देने के लिए सदन में सत्तापक्ष तथा विपक्ष के नेताओं ने अपने विचार रखे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी किसी काम को बोझ नहीं माना, और हमेशा बेहद लगन से काम में जुटे रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में वेंकैया नायडू की प्रशंसा करते हुए कहा, "आपके वन-लाइनर्स विन-लाइनर्स (Win-liners) भी होते हैं, जिनके बाद कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं रह जाती..." उन्होंने कहा, "आपकी किसी बात का कोई कभी विरोध नहीं कर पाया..."

नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता के मामले के मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस और नोएडा ऑथोरिटी की कार्रवाई चल रही है. आज सबेरे नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी श्रीकांत त्यागी के आवास में हुए अवैध निर्माण का जायजा  लिया और फिर कार्रवाई शुरू कर दी. टीम अब श्रीकांत द्वारा कॉमन एरिया और पार्किंग वाले क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई कर रही है. नोएडा अथॉरिटी इस काम के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल कर रही है. 

इससे पहले आज नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि थाना फेज2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाह बरती है इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. नोएडा पुलिस ने उन सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है जो ओमेक्स सोसायटी में घुस आए थे. बहरहाल, मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी है.

Aug 08, 2022 17:45 (IST)
लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित।
लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित. संसद का मानसून सत्र खत्म हुआ.18 जुलाई से शुरू हुए सत्र को 12 अगस्त तक चलना था लेकिन समय पूर्व ही सत्र का हुआ समापन।
Aug 08, 2022 17:42 (IST)
महाराष्ट्र मंत्रीमंडल विस्तारः जानें कौन होंगे शामिल?
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, कल भाजपा खेमें से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधा कृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन और सुरेश खाडे शपथ लेंगे. जबकि एकनाथ शिंदे खेमे से शपथ लेने वालों में दादा भूसे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल और संदीपन भूमारे के नाम शामिल हैं.  इसके अलावा और भी कुछ विधायक कल शपथ ले सकते हैं..
Aug 08, 2022 17:32 (IST)
प्रधानमंत्री 10 अगस्त को पानीपत में 2जी इथेनॉल संयंत्र समर्पित करेंगे.
संयंत्र सालाना लगभग तीन करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पन्न करने के लिए लगभग दो लाख टन चावल के भूसे का उपयोग करेगा. जैव ईंधन का उत्पादन अतिरिक्त आय सृजन के अवसर के प्रावधान के माध्यम से किसानों को सशक्त करेगा. यह प्रति वर्ष लगभग तीन लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड समकक्ष उत्सर्जन को कम करने में भी योगदान देगा

Aug 08, 2022 17:27 (IST)
राज्यसभा अनिश्चित काल के सिए स्थगित .
राज्यसभा अनिश्चित काल के सिए स्थगित .
Aug 08, 2022 17:17 (IST)
बीजेपी को नीतीश कुमार के फ़ैसले का इंतज़ार
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को नीतीश कुमार के फ़ैसले का इंतज़ार है. भाजपा पार्टी नेतृत्व ने पार्टी के नेताओं को बिहार के घटनाक्रम को लेकर बयानबाज़ी न करने को कहा है. प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने की है नीतीश कुमार से चर्चा
Aug 08, 2022 17:15 (IST)
अरविंद केजरीवाल 10 अगस्त को गुजरात जाएंगे
10 अगस्त को गुजरात जाएंगे अरविंद केजरीवाल . वो उत्तर गुजरात का दौरा करेंगे. पालनपुर में टाउनहॉल को संबोधित करेंगे.
Advertisement
Aug 08, 2022 16:35 (IST)
लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड
लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड , भारत को अब तक मिले 20 स्वर्ण पदक . भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला. 


Aug 08, 2022 16:28 (IST)
भारत-युक्रेन विदेश मंत्री के बीच बातचीत
यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ आज की बातचीत काफी अच्छी रही. संघर्ष में हाल के घटनाक्रम और इसके निरंतर वैश्विक नतीजों पर चर्चा की. आश्वासन दिया कि भारतीय मानवीय सहायता की अगली खेप बहुत जल्द वहां पहुंच जाएगी.
Advertisement
Aug 08, 2022 16:01 (IST)
आरे बचाओ आंदोलन से जुड़े तबरेज़ सय्यद गिरफ्तार
आरे बचाओ आंदोलन से जुड़े तबरेज़ सय्यद को आज आरे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तबरेज़ लगातार आरे कारशेड के हालात के बारे में बताते रहे हैं.हाल ही में वायरल हुई तस्वीरें, जिसमें पेड़ काटे हुए नज़र आए, वो भी इनके ही थे. इन्हें गिरफ्तार कर अब अदालत में ले जाया जा रहा है..
Aug 08, 2022 15:55 (IST)
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह 11 बजे
 सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह 11 बजे महाराष्ट्र राजभवन में हो सकता है. 
महाराष्ट्र को 40 दिनों के बाद कैबिनेट मिलेगा
बीजेपी और शिंदे खेमे के विधायक लेंगे शपथ
राजभवन में शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की जा रही है
कल कितने मंत्री शपथ लेंगे, इसका खुलासा अभी नहीं
Advertisement
Aug 08, 2022 15:52 (IST)
ओमेक्स सोसाईटी मामला: घटना को शासन ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियुक्त(श्रीकांत त्यागी) की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. वहां के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड किया है. 1 सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल को निलंबित किया है. पीड़िता को 2 पीएसओ उपलब्ध करा दिए हैं: : प्रशांत कुमार ADG(कानून-व्यवस्था) उ.प्र.
Aug 08, 2022 15:25 (IST)
ज्ञानवापी मामलाः इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई
ज्ञानवापी परिसर में मिली संरचना की प्रकृति का अध्ययन करने के लिए हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान / सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक समिति / आयोग की नियुक्ति की मांग की याचिका हाईकोर्ट ने  खारिज की थी. गौरतलब है कि जून 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें यह पता लगाने के लिए एक पैनल का गठन करने निर्देश देने की मांग की गई थी कि क्या मस्जिद के अंदर पाई गई सरंचना शिव लिंग है, जैसा  हिंदुओं द्वारा दावा किया गया  है या  यह एक फव्वारा है, जैसा कुछ मुसलमानों ने दावा किया है. हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया, तो सभी 7 याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि योग्यता के आधार पर याचिका को खारिज करने में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गलती की है 

Advertisement
Aug 08, 2022 15:12 (IST)
आप सांसद राघव चड्ढा आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की,नमदीप कौर का मुद्दा उठाया

आप सांसद राघव चड्ढा ने आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात कर मनदीप कौर के लिए न्याय की मांग की. घरेलू हिंसा की वजह से मनदीप कौर 3 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी.  
Aug 08, 2022 15:03 (IST)
नोएडा के भंगेल मार्केट में श्रीकांत की दुकानों पर GST टीम पहुंची
उत्तर प्रदेश: नोएडा की भंगेल मार्केट में श्रीकांत त्यागी की दुकान पर जीएसटी टीम पहुंची. 
Aug 08, 2022 14:47 (IST)
पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड
पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड, मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया. यह भारत के लिए 19वां स्वर्ण पदक है. 
Aug 08, 2022 14:43 (IST)
श्राकांत त्यागी की तरफ से आत्मसमर्पण याचिका, सुनवाई 10 अगस्त को होगी
फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के वकील ने आत्मसमर्पण याचिका ग्रेटर नोएड़ा के  सूरजपुर कोर्ट में दायर की  है.  इस मामले की सुनवाई 10 अगस्त को होगी. 

Aug 08, 2022 14:27 (IST)
"चिंता की कोई बात नहीं है,"नीतीश कुमार ने कहा.
सियासी अटकलों के बीच नीतीश कुमार से मिले BJP के 2 बड़े नेता, 15 मिनट की मीटिंग के बाद बोले CM- "चिंता की बात नहीं".
आज सुबह जनता दरबार के पूर्व भाजपा के दो वरिष्ठ मंत्री तारकिशोर प्रसाद और मंगल पांडेय नीतीश कुमार से मुलाक़ात की ।नीतीश ने कहा कि फ़िलहाल तो कोई चिंता की वैसी बात नहीं । ये मुलाक़ात क़रीब पंद्रह मिनट चला
Aug 08, 2022 14:06 (IST)
ISIS संदिग्ध मोहसीन अहमद को रिमांड पर भेजा गया
पटियाला हाउस कोर्ट ने ISIS संदिग्ध मोहसीन अहमद को 16 अगस्त तक  रिमांड पर भेजा। दलील दी थी कि तफ्तीश के लिए मोहसीन को कई अन्य शहरों में ले जाना है।
Aug 08, 2022 14:04 (IST)
कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन का ओमेक्स मामले को लेकर भाजपा पर हमला
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने औमेक्स सोसाईटी मामले पर भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा,"केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी अभी तक नोएडा क्यों नहीं गई है ? 
उन्होंने हाल ही में संसद में महिलाओं के अपमान का सवाल उठाया था लेकिन अभी तक वह पीड़ित महिला से मिलने क्यों नहीं गई? उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है लेकिन अभी तक पुलिस दोषी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है
Aug 08, 2022 13:58 (IST)
अदालत ने संजय राउत को 22 अगस्त तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा
अदालत ने संजय राउत को जुडिशल कस्टडी में भी दवाई और घर का खाना देने की अनुमति दी. अदालत में संजय राउत के वकील ने कागज़ात दिए थे जिसमें संजय राउत के स्वास्थ्य से संबंधित कागज़ात मौजूद थे. अदालत ने उनके आग्रह पर घर का खाना और दवाई देने की अनुमति दी.अदालत ने आर्थर रोड जेल के सुपरिटेंडेंट को संजय राउत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देंगे के लिए कहा है ताकि उनके लिए व्यवस्था की जाए.

Aug 08, 2022 12:56 (IST)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस वर्ष हवा में उड़ने वाली किसी भी वस्तु  पर विशेष ध्यान दिया गया है. तकनीकी का इस्तेमाल कर सुरक्षा व्यवस्ता को और दुरूस्त बनाया जाएगा : दीपेंद्र पाठक, विशेष सीपी (लॉ एंड ऑर्डर)
दीपेंद्र पाठक ने कहा,"ड्रोन औऱ पैरा ग्लाइडर्स के लिए एन्टी ड्रोन सिस्टम लगाए गए है. 400 से ज्यादा काइट कैचर्स वळून और पतंगों को रोकने के लिए लगाए गए है." उन्होंने कहा कि रोहिंग्या के लिए पहले से इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने बनाया हुआ है.

Aug 08, 2022 12:39 (IST)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी मामले में सरकार पर हमला
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी मामले में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है," क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है. एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?" 
Aug 08, 2022 12:29 (IST)
किन्नौरः भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध
 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भावनगर के पास अचानक भूस्खलन होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 05 अवरुद्ध हो गया है. मलबा हटाने के लिए लगाई मशीनें. 
Aug 08, 2022 11:33 (IST)
अश्विनी चौबे ने कहा की बिहार में कोई संकट नही है
अश्विनी चौबे केंद्रीय मंत्री,ने बिहार के राजनीतिक हालात पर कहा की कोई संकट नही है,गठबंधन है और रहेगा,अफवाहों का बाजार गर्म है,नीतीश दिल्ली नही आए कुछ कारण हो सकते है लेकिन गठबंधन बरकरार रहेगा।
Aug 08, 2022 11:28 (IST)
PM मोदी राज्यसभा में उपराष्ट्रपति के विदाई समारोह में संबोधन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ः  इस बार हम ऐसी 15 अगस्त मना रहे हैं जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री सब के सब वह लोग हैं जो आजाद भारत में पैदा हुए और सभी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं 

इसका एक सांकेतिक महत्व है, देश के नए युग का प्रतीक भी है.
Aug 08, 2022 11:14 (IST)
दिल्ली | राउज एवेन्यू कोर्ट ने नागपुर की एक निजी कंपनी को महाराष्ट्र कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितता के एक कोयला घोटाले के मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता को 3 साल कैद की सजा सुनाई है.
Aug 08, 2022 10:54 (IST)
श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट
श्रीकांत त्यागी पर नोएडा   पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया
Aug 08, 2022 10:46 (IST)
राजस्थान मंदिर भगदड़ मामले में मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपए की राहत राशि देने का ऐलान सीएम गहलोत ने किया .


Aug 08, 2022 10:32 (IST)
राजस्थान मंदिर भगदड़ को लेकर पीएम का शोक संदेश
राजस्थान मंदिर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है.
 
Aug 08, 2022 09:48 (IST)
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया 267 का नोटिस, अर्धसैनिक बलो को सेना के समान सुविधाए और शहीद का दर्जा दिए जाने के सबंध में दिया नोटिस।
Aug 08, 2022 09:43 (IST)
बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन टूट की कगार पर
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन टूट की कगार पर है. जल्दी ही जेडीयू इस बाबत घोषणा कर सकती है. आरजेडी, लेफ़्ट फ़्रंट और कॉंग्रेस के साथ मिल कर वैकल्पिक सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. अधिकांश विधायक मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते. बीजेपी पर अपनी पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रही है जेडीयू. जदयु का आरोप है कि आरसीपी सिंह के ज़रिए जेडीयू को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है. 
Aug 08, 2022 09:37 (IST)
श्रीकांत त्यागी के घर बुलडोजर
नोएडा: ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे को हटाने पहुँचा बुलडोजर
Aug 08, 2022 08:53 (IST)
राज्यसभा आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई देगी
वी. नायडू को विदाई देने में राज्यसभा सांसदों के साथ पीएम मोदी भी शामिल होंगे. राज्यसभा के सभापति के रूप में वी नायडू के कार्यकाल पर पार्टी लाइन के सभी सांसद विदाई भाषण देंगे. शाम 6.15 बजे बालयोगी सभागार (संसद पुस्तकालय) में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में राज्यसभा सांसदों की ओर से वी नायडू को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा. समारोह में राज्यसभा के उपसभापति विदाई भाषण देंगे. वी नायडू बुधवार, 10 अगस्त को कार्यालय छोड़ देंगे. मंगलवार (9 अगस्त) और गुरुवार (11 अगस्त) को सदन की कोई बैठक नहीं होगी।

Aug 08, 2022 08:47 (IST)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंदिर में भगदड़ पर जताया दुख
खाटूश्याम जी मंदिर में भगदड़ से अभी तक 3 श्रद्धालुओं के मोत की खबर है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस हादसे पर  दुख जताया है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा,"भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें ." उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की. 
Aug 08, 2022 08:38 (IST)
जम्मू-कश्मीर में NIA का छापा
जम्मू-कश्मीर | एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) डोडा और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी मिलने पर अफडेट किया जाएगा.
Aug 08, 2022 08:14 (IST)
मंदिर में भगदड़,तीन की मौत
राजस्थान के सीकर जिले के एक मंदिर में भगदड़, तीन की मौत, दो घायल.
राजस्थान | सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में आज सुबह एक मासिक मेले के दौरान मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए. दो घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मौके पर  पुलिस मौजूद है. 
Aug 08, 2022 08:14 (IST)
मंदिर में भगदड़,तीन की मौत
राजस्थान के सीकर जिले के एक मंदिर में भगदड़, तीन की मौत, दो घायल

Aug 08, 2022 08:12 (IST)
भाजपा सांसद रंजीता कोली घरने पर बैठी
राजस्थान | भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने दावा किया कि खनन माफिया ने कार पर हमला किया, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठी.
Aug 08, 2022 08:04 (IST)
ग्रांड ओमैक्स सोसाइटी केस में थाना प्रभारी निलंबित
नोइडा की ग्रांड ओमैक्स सोसाइटी में कथित बीजेपी नेता द्वारा गालीगलौज का मामला

नोएडा फेज2 थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय  को सस्पेंड किया गया
Featured Video Of The Day
Nana Patole Resigns: नाना पटोले ने Congress प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा | Maharashtra BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article