सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए रात भर दिल्ली विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया. आप विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे. जबकि भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के अंदर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं के पास धरना दिया. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) के बैंक लॉकर की आज जांच की जाएगी. जानकारी के अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करने वाली है. इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला, वैसे ही बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा.आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया उन 15 लोगों और संस्थाओं में शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद किया गया है. सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे.
उधर, बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है. ऐसे में कुछ दिन पहले ही सोनाली के परिवार ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की थी. हरियाणा सरकार ने परिवार के आग्रह के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. जिसके बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी सीबीआई जांच की सिफारिश की. गोवा के सीएम ने कहा कि हरियाणा के सीएम ने सिफारिश की थी और हमने सीबीआई जांच से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
LIVE UPDATES:
बेंगलुरू के ईदगाह मैदान पर गणेशोत्सव को लेकर याचिका पर SC ने तीन जजों की बेंच बनाई, सुनवाई थोड़ी देर में
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की गई
बैंकिंग शेयरों में लिवाली और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर कारोबार कर रहा था.
सीबीआई आज मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करने वाली है. इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला, वैसे ही बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा.