बिहार में आज फ्लोर टेस्ट है. फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्पीकर को लेकर खींचतान जारी है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सबकी निगाहें विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा पर थी कि वे क्या फैसला करेंगे. सत्ताधारी महागठबंधन ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.ऐसे में माना जा रहा था कि बिहार विधानमंडल के दो दिसवीय विशेष सत्र के शुरू होने के पहले वो विधानसभा के स्पीकर इस्तीफा दे देंगे. लेकिन उन्होंने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे.
वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई ने बुधवार को कथित जमीन-रेलवे नौकरियों के मामले में बिहार में छापेमारी की. ये छापेमारी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद अशफाक करीम, फ़ैयाज़ अहमद और MLC सुनील सिंह के घर आज सुबह से की जा रही है. इस छापेमारी पर राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सिंह का बयान भी आया है. जिसमें उन्होंने कहा, "यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे." बता दें कि सुनील सिंह के घर सुबह 7.30 बजे से CBI की टीम मौजूद है.
LIVE UPDATES:
बिहार विधान सभा फ्लोर टेस्टः स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दिया.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि वे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर दिल्ली सरकार को गिराने की भाजपा की कोशिश का पर्दाफाश करेंगे . उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की कोशिश शुरू कर दिया है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 24 फीसदी का उछाल आया है और 10, 649 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 36 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 44, 368, 195 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 96, 442 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10, 677 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 744, 301 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक इस वायरस से 527, 452 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 27,17,979 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,10,58,83,682 वैक्सीनेशन हो चुका है.