कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ‘रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की कथित व्हाट्सएप बातचीत का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं. कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने किसान संगठनों के साथ बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है. वहीं कांग्रेस की एक और खबर सामने आ रही है कि जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव कराने पर चर्चा होने की संभावना थी. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बैठक में फैसला लिया गया है कि मई में पार्टी के आंतरिक चुनाव कराए जाएंगे.
वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक- केंद्र सरकार से शुक्रवार को 11वें दौर की वार्ता के लिए विज्ञान भवन की ओर रवाना होने से पहले किसान नेता मनजीत सिंह राय और राजिंदर सिंह ने NDTV से कहा कि हमारी मांग पहले दिन से साफ़ है कि तीनों क़ानून रद्द कर दिए जाएं. उन्होंने कहा, "अगर सरकार 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च टालना चाहती है, तो क़ानूनों को तुरंत रद्द करे..." इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव का निर्माण किए जाने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह 'अपनी जमीन पर' निर्माण की गतिविधियां कर रहा है और यह पूरी तरह से उसकी अखंडता का मसला है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हमने चीनी जमीन पर अवैध रूप से बसाए गए तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी है.
उधर, देश की राजधानी नई दिल्ली और NCR समेत समूचा उत्तर भारत शुक्रवार को भी कोहरे की घनी चादर में लिपटा रहा, जिसके चलते कई इलाकों में विज़िबिलिटी 25 मीटर से भी कम रही. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा, कर्नाटक के शिवमोगा जिले में एक पत्थर खदान में विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट किया है. इससे पहले, गुरुवार को NDTV से खास बातचीत में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हाल ही में बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मैन्डेट दिया था, और मौजूदा सरकार 'चोर दरवाज़े' की सरकार है. तेजस्वी यादव के मुताबिक, नीतीश कुमार सरकार बनाने के लिए कभी अकेले नहीं आ सके, और या तो वह हमारे साथ रहे, या BJP के साथ. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं.
Here are Today's Top Stories' Updates...
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाए जाने के निर्णय के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक ट्रेन कालका मेल का नाम बदलने की भी घोषणा की है. इसे अब नेताजी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 130 साल पुरानी इस ट्रेन का नाम बदलने का ऐलान किया. इस ट्रेन का इस्तेमाल नेताजी ने 1941 में ब्रिटिश हुकूमत की कैद से फरार होने के दौरान किया था. शनिवार 23 जनवरी को नेताजी की 125वीं जयंती होगी.
कृषि मंत्री तोमर (Narendra singh Tomar) ने कहा, 'पिछली बैठक में सरकार की ओर से किसान संगठनों के समक्ष ठोस प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें सरकार ने सुधार कानूनों के क्रियान्वयन को एक से डेढ़ साल तक स्थगित करने की बात कही थी. इस दौरान किसानों और सरकार के प्रतिनिधि, विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार करके समाधान पर पहुंच सकते थे, इस पर संगठनों ने 21 जनवरी की अपनी आंतरिक बैठक में विचार करके 22 जनवरी को सरकार के साथ बैठक के दौरान अपनी राय बताने की बात कही थी.'
''शांति की संस्कृति'' विषय पर संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव को सह-प्रायोजित करने को लेकर पाकिस्तान को भारत ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को 'कमजोर' कर दिया गया और एक ऐतिहासिक मंदिर पर हुए हमले के दौरान वहां की कानून प्रवर्तन एजेंसियां 'मूक दर्शक' बनी रहीं. बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में, पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कारक जिले के टेर्री गांव में, कुछ स्थानीय मौलानाओं तथा कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी जमीयत उलेमा ए इस्लाम के सदस्यों के नेतृत्व में भीड़ ने एक मंदिर में आग लगा दी थी.
कांग्रेस की कार्यसमिति की शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों के समर्थन में एक प्रस्ताव पेश किया. इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार द्वारा अपने मित्र पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए खेती व किसानी के खिलाफ कुत्सित भावना से लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारत के करोड़ों किसान अपने खेत एवं जमीन, जीवन व आजीविका, अपने वर्तमान एवं अपने भविष्य को बचाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने असम के तेजपुर विश्वविद्यालय (Tezpur University) के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा है कि आने वाले समय में यूनिवर्सिटीज वर्चुअल हो सकती हैं. नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पर भी जोर दिया और कहा कि कोरोना महामारी ने हमें इसका पाठ पढ़ाया है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफों की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है. ममता सरकार में वन राज्यमंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि सरकार निजीकरण को लेकर हड़बड़ी में है. सोनिया ने कहा, ''एक सप्ताह में संसद सत्र आरंभ होने जा रहा है. यह बजट सत्र है, लेकिन जनहित के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर पूरी तरह चर्चा किए जाने की जरूरत है.