नई दिल्ली:
- राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा सुबह 11 बजे रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे: गौरतलब है कि राजद खुद को दी गई सीटों की संख्या से नाखुश है. रविवार को मनोज झा ने कहा था कि अगर पार्टी को कम से कम 12-13 सीटें नहीं मिलती हैं तो राजद झारखंड में अकेले चुनाव लड़ सकती है, हालांकि राजद अन्य सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
- महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की सीईसी की बैठक सोमवार शाम 5:30 बजे: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को अपनी बैठक करेगी. महाराष्ट्र के लिए सीईसी की बैठक आज शाम को होनी थी, लेकिन पार्टी नेताओं ने करवा चौथ से लेकर एक ही दिन दोनों राज्यों की बैठकें आयोजित करने जैसे विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया.
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को हड़ताली डॉक्टरों से मुलाकात करने वाली हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को आमरण अनशन कर रहे डॉक्टरों के पास पहुंचीं और उनसे भूख हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया. दिन के दौरान, राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती एस्प्लेनेड में विरोध स्थल पर डॉक्टरों के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री ने टेलीफोन पर डॉक्टरों से बात की. 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के विरोध में लगभग 50 दिनों के काम बंद के बाद 5 अक्टूबर को भूख हड़ताल शुरू हुई.
- अमेरिका चाहता है कि विकास यादव का प्रत्यर्पण किया जाए: विकास यादव के खिलाफ भारत में मामला है और इस कारण उसे प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता. अमेरिका में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए आरोपित विकास यादव को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में अपहरण और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था.
- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने साजिश में शामिल होने के आरोप में दो शूटर गुरमेल और धरम के साथ-साथ प्रवीण लोनकर और हरीश कुमार को भी गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों की पुलिस हिरासत सोमवार को खत्म हो रही है. उनके बयानों के आधार पर पांच अतिरिक्त गिरफ्तारियां की गईं. अपराध शाखा उन्हें अदालत में पेश करेगी और आगे की जांच के लिए आगे की पुलिस हिरासत की मांग करेगी.
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Meeting: Congress नहीं चाहती तेजस्वी CM बने? | Khabron Ki Khabar