दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हो रही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगी. राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को पांच वर्षीय एक बच्चा 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया ट्रेंडिंग में हैं.
LIVE News Updates:
हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे...; दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा
दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि आपकी जो आशाएं और विश्वास था उस पर हमारी सरकार बिल्कुल खरी उतरेगी. हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे...मैं अपनी विपक्ष की पार्टी से कहना चाहता हूं कि हमें उनका साथ चाहिए. हम चाहेंगे कि विधानसभा के सत्र में अच्छे प्रस्ताव पास हो और अच्छे कानून बने. जो दिल्लीवासियों के काम आ सके और हम दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में विकसित करेंगे..."
प्रधानमंत्री मोदी का भागलपुर दौरा, रेत कलाकार ने पीएम के स्वागत में बनाई कलाकृति
रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर उनके स्वागत में रेत से कलाकृति बनाई है. इसकी ऊंचाई 20 फीट है. 50 टन रेत का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कलाकृति बनाई गई है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत और 'भागलपुर में आपका स्वागत है' संदेश अंकित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर भागलपुर पहुंचेंगे, जहां वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता मिलेगी.
पटना : मसौढ़ी में नूरा पुल पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 7 लोगों की मौत
पटना के मसौढ़ी में नूरा पुल पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए.
एमपी में बहुत संभावनाएं...; भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचने पर अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन
मध्य प्रदेश: अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अदाणी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं.
महाकुंभ भगदड़ : आज प्रयागराज आ रहा है न्यायिक आयोग
यूपी सरकार ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच के लिए बनी न्यायिक आयोग का कार्यकाल एक महीने के लिए और बढा दिया गया है. रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में बने आयोग को मार्च महीने के पहले हफ़्ते में रिपोर्ट देनी थी. आयोग में हर्ष के अलावा आयोग में रिटायर आईपीएस वी के गुप्ता और रिटायर आईएएस डी के सिंह हैं. मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. आज न्यायिक आयोग प्रयागराज जा रहा है
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में तेज रफ्तार जीप और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे के बारे में एक अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई.
महाकुंभ में 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी एक साथ चलाएंगे स्वच्छता का अभियान
महाकुंभ नगर में सोमवार को एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी चार अलग अलग जोन में एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा सोमवार (24 फरवरी) को दोपहर 12 बजे कुल 4 जोन में एक साथ 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे. इसके अंतर्गत, स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाते हुए इसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज कराया जाएगा.
विदेश मंत्री जयशंकर ने 45 देशों के मिशन प्रमुखों और राजदूतों के साथ उठाया हाथी सफारी का लुत्फ
काजीरंगा, असम: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 45 देशों के मिशन प्रमुखों और राजदूतों के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी का आनंद लिया.