2 months ago

बिहार में शराबबंदी मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ब्रेथ एनलाइजर टेस्‍ट के आधार पर गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी लागू है और इसका उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की खबरें आती रहती हैं. बिहार सरकार के लिए पटना हाई कोर्ट का यह आदेश एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि राज्य में शराबबंदी का उल्लंघन करने वाले अधिकांश लोगों के खिलाफ ब्रेथ एनालाइजर की रिपोर्ट ही कानूनी कार्रवाई का आधार बनती है. हाई कोर्ट के इस आदेश के मद्देनजर अब पुलिस को शराब के नशे में पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उनकी ब्लड रिपोर्ट हासिल करनी होगी.

LIVE News Updates:
 

Feb 25, 2025 00:06 (IST)

जनता हर पांच साल में कर देती है विपक्ष की बीमारी का इलाज : सुकांत मजूमदार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. मेला समापन की ओर बढ़ रहा है. लेकिन, महाशिवरात्रि को लेकर अनुमान है कि भारी तादाद में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि महीने भर से अधिक दिनों तक चले इस दिव्य महाकुंभ को लेकर विपक्ष के कई नेताओं द्वारा विवादित बयान दिए गए. विपक्ष के बयानों पर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने जोरदार हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि भारत में जब भी कुछ अच्छा होता है, तो हमारे विपक्ष को अच्छा नहीं लगता. उन्हें बीमारी है, हम क्या कर सकते हैं. हमारे पास अभी तक इस बीमारी का इलाज नहीं है, लेकिन जनता के पास है. जनता हर पांच साल में इस बीमारी का इलाज कर रही है. 60 करोड़ लोग एक शहर में महाकुंभ में भाग ले रहे हैं, देश खुश है. दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ, जहां लोग इतनी तादाद में एकत्रित हों, यह भारत की उभरती हुई छवि का प्रमाण है. हालांकि विपक्ष को इसमें भी दिक्कत हो रही है. जनता समय-समय पर इनका हिसाब कर रही है. 

Feb 24, 2025 21:52 (IST)

बिहार के कटिहार में कम तीव्रता वाले विस्फोट में चार लोग घायल

बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत लाथौर गांव में सोमवार को एक बैग के अंदर रखे विस्फोटक में अचानक विस्फोट हो जाने से दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए.  पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कम तीव्रता वाला यह विस्फोट उस समय हुआ जब दोपहर करीब एक बजे लाथौर गांव में सड़क किनारे रखे एक लावारिस बैग को खोलने की कोशिश की गई. घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आईं.’’ उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. शर्मा ने कहा, ‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और जांच की जा रही है.’’

Feb 24, 2025 20:48 (IST)

बीएसएफ ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान से सटी सीमा पर और अधिक जवान तैनात किए

बीएसएफ ने पंजाब और जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अपनी चौकियों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात करने का आदेश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के इस कदम का उद्देश्य घुसपैठ रोधी तंत्र को मजबूत करने तथा गोला-बारूद अथवा मादक पदार्थों को ले जाने वाले ड्रोनों को रोकना है. 

Feb 24, 2025 20:47 (IST)

हरियाणा के सोनीपत में छात्र की पिटाई के आरोप में विश्वविद्यालय के छह छात्रों पर मामला दर्ज

हरियाणा के सोनीपत के एक निजी विश्वविद्यालय के छह छात्रों पर एक साथी छात्र की बेल्ट से पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है, जिसने अपनी शिकायत में कहा है कि गत गुरुवार को जब वह अपने दोस्त के कमरे में था तो छह सीनियर छात्रों ने उसकी रैगिंग करने की कोशिश की. राई थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि जब पीड़ित ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने कथित तौर पर उसे बेल्ट से पीटा, स्टील की बोतल से मारा और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. 

Feb 24, 2025 19:03 (IST)

ऐसा जम्मू-कश्मीर चाहते हैं जहां आतंकवाद से कोई जान न जाए: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में शांति है और यह शांति स्थायी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाना है जहां आतंकवाद के कारण किसी की जान न जाए. वतन को जानो यूथ एक्‍सचेंज प्रोग्राम के तहत नई दिल्‍ली पहुंचे जम्मू-कश्मीर के युवाओं के साथ बातचीत करते हुए शाह ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को किसी भी अन्य राज्य के लोगों की तरह पूरे देश पर समान अधिकार है और पूरा भारत केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को प्यार और सम्मान के साथ देखता है. उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो पुलिस की तैनाती की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह दिन दूर नहीं है. 

Feb 24, 2025 18:06 (IST)

इंडियाज गॉट टैलेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया ने दर्ज कराया बयान, मीडिया से बचते दिखे

इंडियाज गॉट टैलेंट के एक एपिसोड में अश्लील कमेंट के मामले में सोमवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्‍ट्र साइबर मुख्‍यालय में अपना बयान दर्ज कराया. बयान दर्ज कराने के बाद बाहर निकले रणवीर मीडिया से बचते नजर आए. आशीष चंचलानी ने भी अपना बयान दर्ज कराया है.  

Advertisement
Feb 24, 2025 17:50 (IST)

सोना 350 रुपये बढ़कर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर

मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 350 रुपये बढ़कर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई के पास जा पहुंचा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

Feb 24, 2025 17:50 (IST)

नेता प्रतिपक्ष समाजवादी से सनातनी हो गए: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर चर्चा है. इसमें सत्ता पक्ष से जुड़े 98 और प्रतिपक्ष के 48 (कुल 146 सदस्यों) सदस्यों ने भाग लिया है. नेता प्रतिपक्ष समाजवादी से सनातनी हो गए हैं. स्वभाव के विपरीत उन्होंने अपने सदस्यों को टोका भी. स्वागतयोग्य है कि आपने इस विषय को समझा और महत्व देकर सम्मान का भाव प्रकट किया. 

Advertisement
Feb 24, 2025 16:09 (IST)

मखाने को अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है: भागलपुर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में कहा कि बीते कुछ सालों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है. इससे किसानों को उनकी उपज की ज्यादा कीमत मिलने लगी है. कई कृषि उत्पाद ऐसे हैं, जिनका पहली बार निर्यात शुरू हुआ है. अब बारी बिहार के मखाने की है. पीएम मोदी ने मखाने को सुपर फूड बताया और कहा कि इसे अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है. इसलिए इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है. 

Feb 24, 2025 16:06 (IST)

पहले किसानों को उन्‍हीं के हाल पर छोड़ दिया जाता था, लेकिन... : भागलपुर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे... तब ये लोग (पहले की सरकारें) किसानों को उन्‍हीं के हाल पर छोड़ देती थीं. 2014 में जब आपने NDA को आशीर्वाद दिया तो मैंने कहा, ऐसा नहीं चलेगा. NDA सरकार ने 'पीएम फसल बीमा योजना' बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है. 

Advertisement
Feb 24, 2025 16:04 (IST)

किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है: भागलपुर में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित रैली के दौरान कहा कि NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि केवल राजग सरकार के कारण किसानों को रियायती दरों पर यूरिया मिल रहा है. 

Feb 24, 2025 15:50 (IST)

पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से जारी की ‘पीएम किसान योजना’ की 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से ‘पीएम किसान योजना’ की 19वीं किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22, 000 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए हैं. 

Advertisement
Feb 24, 2025 15:44 (IST)

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरसाई में फमरनार, कीकर मोड़, जबदान गली और हरनी तथा मेंढर में ब्रेला और कस्बलारी और सुरनकोट में बफलियाज जंगल की संयुक्त रूप से घेराबंदी की. उन्होंने बताया कि अंतिम खबर आने तक तलाशी अभियान चल ही रहा था।

सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. ये आतंकवादी पिछले साल सीमा पार से इस तरफ आ गये थे और माना जाता है कि वे ऊंचे इलाकों में घने जंगलों में छिपे हुए हैं.

Feb 24, 2025 14:47 (IST)

इंडियाज गोट लेटेंट मामले में आया ये अपडेट

इंडियाज गोट लेटेंट विवादित मामले महाराष्ट्र साइबर सूत्रों के अनुसार यूट्यूबर आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों को संपर्क किया है. दोनों ने अपना बयान दर्ज कराने की बात अधिकारियों से कही है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने आज (24 फ़रवरी) को दोनों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है.

Feb 24, 2025 14:45 (IST)

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई पर क्या अपडेट

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने का आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल सिविल रिवीजन याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने की वजह से हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए  7 अप्रैल की डेट मिली है.

Feb 24, 2025 14:44 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई छह मार्च तक स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के एक मामले में सुलतानपुर की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने सोमवार को मामले की सुनवाई वादी के वकील द्वारा हाजिरी माफी की अर्जी दिये जाने के कारण आगामी छह मार्च तक के लिए स्थगित कर दी. राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि 11 फरवरी को सुनवाई की पिछली तारीख में शिकायतकर्ता से जिरह की गई थी. जिरह पूरी होने के बाद 24 फरवरी की तारीख तय की गई थी लेकिन चूंकि शिकायतकर्ता के वकील संतोष कुमार पांडे हाजिरी माफी मांगते हुए आज अदालत में पेश नहीं हुए इसलिए न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख छह मार्च तय की है.

Feb 24, 2025 14:34 (IST)

राजस्थान : 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर प्रदर्शन, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल

पुलिस ने विधानसभा से 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.

Feb 24, 2025 14:11 (IST)

नेपाल एनएचआरसी ने भारतीय समकक्ष से केआईआईटी मामले में न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया

 नेपाल के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने अपने भारतीय समकक्ष से कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में एक 20 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत की जांच करने और पीड़ित को न्याय दिलाने की अपील की है. प्रकृति लामसाल की कथित आत्महत्या और उसके बाद केआईआईटी में प्रदर्शनकारी नेपाली विद्यार्थियों पर हमला तथा उन्हें परिसर से बाहर निकाले जाने की घटना पर काफी हंगामा हुआ जिसके बाद नेपाल सरकार को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. नेपाल एनएचआरसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि उसने भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को पत्र लिखकर छात्रा की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उन छात्रों को शीघ्र न्याय दिलाने का अनुरोध किया है जिन्हें कथित तौर पर पीटा गया. आयोग ने भारतीय एनएचआरसी से आग्रह किया कि नेपाली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि वे भयमुक्त वातावरण में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. साथ ही, विश्वविद्यालय अधिकारियों और इस घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई की जाए.

Feb 24, 2025 13:48 (IST)

महाकुंभ में कैटरीना

महाकुंभ में देश-विदेश की नामचीन हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज संगम में डुबकी लगाने कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ पहुंचीं है.

Feb 24, 2025 13:47 (IST)

महाकुंभ में कैटरीना ने स्वामी चिदानन्द से आशीर्वाद लिया

महाकुंभ पहुंच बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने स्वामी चिदानन्द से आशीर्वाद लिया. महाकुंभ में कैटरीना अपनी सास के साथ पहुंची है.

Feb 24, 2025 13:11 (IST)

कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंचीं

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचीं है. आज ही के दिन अक्षय कुमार ने भी महाकुंभ पहुंच संगम में डुबकी लगाई.

Feb 24, 2025 12:56 (IST)

यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर हंगामा

यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नेताजी का सम्मान तो बहुत किया. सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हो. क्या वह बात भी मानेंगे, लड़कों से गलती हो जाती है. सपा के लोग मुलायम सिंह यादव को नेताजी कहते हैं. जब वे सीएम थे तब रेप के एक केस पर उन्होंने ये बयान दिया था कि लड़कों से ग़लतियां हो जाती हैं. इस पर विधानसभा में सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. स्पीकर सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की.

Feb 24, 2025 12:27 (IST)

अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुूबकी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने महाकुंभ पहुंच संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है. इसी के साथ महाकुंभ का भी समापन हो जाएगा. ऐसे में देश भर श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

Feb 24, 2025 11:48 (IST)

महाकुंभ में अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार महाकुंभ पहुचे हैं, जहां वो संगम में डुबकी लगाएंगे. 26 फरवरी को महाकुंभ समाप्त हो जाएगा. ऐसे में लोग भारी तादाद में संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

Feb 24, 2025 11:03 (IST)

हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे...; दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा

दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि आपकी जो आशाएं और विश्वास था उस पर हमारी सरकार बिल्कुल खरी उतरेगी. हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे...मैं अपनी विपक्ष की पार्टी से कहना चाहता हूं कि हमें उनका साथ चाहिए. हम चाहेंगे कि विधानसभा के सत्र में अच्छे प्रस्ताव पास हो और अच्छे कानून बने. जो दिल्लीवासियों के काम आ सके और हम दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में विकसित करेंगे..."

Feb 24, 2025 10:05 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी का भागलपुर दौरा, रेत कलाकार ने पीएम के स्वागत में बनाई कलाकृति

रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर उनके स्वागत में रेत से कलाकृति बनाई है. इसकी ऊंचाई 20 फीट है. 50 टन रेत का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कलाकृति बनाई गई है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत और 'भागलपुर में आपका स्वागत है' संदेश अंकित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर भागलपुर पहुंचेंगे, जहां वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता मिलेगी.

Feb 24, 2025 09:56 (IST)

पटना : मसौढ़ी में नूरा पुल पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 7 लोगों की मौत

पटना के मसौढ़ी में नूरा पुल पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए.

Feb 24, 2025 09:32 (IST)

एमपी में बहुत संभावनाएं...; भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचने पर अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन

मध्य प्रदेश: अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अदाणी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं.

Feb 24, 2025 09:16 (IST)

महाकुंभ भगदड़ : आज प्रयागराज आ रहा है न्यायिक आयोग

यूपी सरकार ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच के लिए बनी न्यायिक आयोग का कार्यकाल एक महीने के लिए और बढा दिया गया है. रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में बने आयोग को मार्च महीने के पहले हफ़्ते में रिपोर्ट देनी थी. आयोग में हर्ष के अलावा आयोग में रिटायर आईपीएस वी के गुप्ता और रिटायर आईएएस डी के सिंह हैं. मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. आज न्यायिक आयोग प्रयागराज जा रहा है

Feb 24, 2025 09:10 (IST)

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में तेज रफ्तार जीप और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे के बारे में एक अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई.

Feb 24, 2025 09:06 (IST)

महाकुंभ में 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी एक साथ चलाएंगे स्वच्छता का अभियान

महाकुंभ नगर में सोमवार को एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी चार अलग अलग जोन में एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा सोमवार (24 फरवरी) को दोपहर 12 बजे कुल 4 जोन में एक साथ 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे. इसके अंतर्गत, स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाते हुए इसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज कराया जाएगा.

Feb 24, 2025 09:03 (IST)

विदेश मंत्री जयशंकर ने 45 देशों के मिशन प्रमुखों और राजदूतों के साथ उठाया हाथी सफारी का लुत्फ

काजीरंगा, असम: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 45 देशों के मिशन प्रमुखों और राजदूतों के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी का आनंद लिया.

Feb 24, 2025 05:19 (IST)

इंदौर, मध्य प्रदेश: लोगों ने बड़े पैमाने पर भारत की जीत का जश्न मनाया

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम हमला, 5 की पड़ताल' में देखिए घाटी में अब कैसे हैं हालात? | Exclusive