- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान पराली जलाने से रोकने में नाकाम रहने पर हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिवों को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना पड़ा था. बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब तक प्रदूषण से जुड़े मामले में कोई सख्त फैसला नहीं लिया जाता, तब तक कुछ नहीं होने वाला है.
 - राष्ट्रीय राजधानी में रविवार शाम को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' में श्रेणी में रही.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा. दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था. आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम सहित कम से कम आठ मौसम केंद्रों ने शाम को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की.
 - उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और मुंबई पुलिस अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित शूटर शिवकुमार और चार अन्य को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार कर लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
 - चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर अनिच्छा जताने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बाद इसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए रविवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की. पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित किया है.
 - कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को 28 बागी उम्मीदवारों को ‘‘पार्टी विरोधी'' गतिविधियों के कारण छह साल के लिए निलंबित कर दिया. राज्य के 22 विधानसभा क्षेत्रों में ये उम्मीदवार 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में महा विकास आघाडी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में हैं.
 
--
Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar की Women Voter बनेंगी 'गेम चेंजर'! NDA के 10 हजार 'कैश वादे' के जवाब में RJD का नया दांव
                                                    













