34 minutes ago

नागपुर के हंसपुरी इलाके में देर रात हिंसा भड़क उठी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और इलाके में घरों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की. नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने बताया कि नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा. 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मंगलवार को धरती पर वापस आएंगी. इस खबर के बाद सुनीता के परिवार और उनके गांव वालों में खुशी का माहौल है. सभी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Mar 18, 2025 14:30 (IST)

ईडी ने जॉर्ज सोरोस से जुड़ी संस्थाओं पर की कार्रवाई, बेंगलुरु में आठ जगहों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जॉर्ज सोरोस द्वारा समर्थित कुछ संस्थाओं पर छापेमारी की है. ईडी मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ईडीएफ और ओपन सोर्स फाउंडेशन समेत कई संस्थाओं की जांच के लिए बेंगलुरु में कुल आठ जगहों पर छापेमारी की गई है.

Mar 18, 2025 14:02 (IST)

नागपुर हिंसा पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव

दिल्ली: नागपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा, "कल की घटना प्री-प्लान थी, जो दंगाईयां थे वे पूरे शस्त्र के साथ आए हुए थे, हमारे पुलिस को भी जख्मी किया गया. उन्होंने कुछ वाहनों को भी जलाया...ये निश्चित रूप से सब कुछ प्री-प्लान था..."

Mar 18, 2025 13:03 (IST)

नागपुर हिंसा और औरंगजेब विवाद पर क्या बोले एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जो लोग अब भी औरंगजेब की प्रशंसा कर रहे हैं, वे ‘‘देशद्रोही’’ हैं. उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह ने राज्य पर कब्जा करने की कोशिश की थी और लोगों पर अनेक अत्याचार किए थे. शिंदे ने कहा कि दूसरी ओर, मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज एक ‘‘दैवीय शक्ति’’ थे, जो वीरता, बलिदान और हिंदुत्व की भावना के लिए डटे रहे.

Mar 18, 2025 12:44 (IST)

पाक-अफगान सीमा विवाद : फिर से खुलेगी तोरखम बॉर्डर क्रॉसिंग, दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर मंगलवार को खुलने जा रहा है. विवादित सीमा के करीब अफगान बलों की ओर से किए जा रहे निमार्ण कार्य को लेकर दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के कारण लगभग यह बॉर्डर क्रॉसिंग करीब महीने तक बंद रही. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार को दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम वार्ता के दूसरे दौर की बातचीत हुई. इस दौरान 21 फरवरी को बंद किए गए तोरखम व्यापार मार्ग को सभी प्रकार की आवाजाही के लिए खोलने का फैसला लिया गया.

Mar 18, 2025 12:33 (IST)

पीएम मोदी ने लोकसभा को किया संबोधित

पीएम मोदी ने मंगलवार के दिन लोकसभा को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए देशवासियों का आभार जताया. पीएम के संबोधन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 11:30 बजे तक संसद में पहुंचने का निर्देश दिया था. पीएम मोदी का यह संबोधन संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में हुआ.

Mar 18, 2025 11:44 (IST)

नागपुर हिंसा : मायावती, प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस सरकार पर साधा निशाना

महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि किसी की कब्र को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है क्योंकि इससे राज्य में शांति और सद्भाव खराब हो रहा है. 

मायावती ने कहा कि सरकार को ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने हिंसा प्रभावित नागपुर में भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

शिवसेना (उबाठा) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा.

चतुर्वेदी ने दावा किया कि महाराष्ट्र को रणनीतिक रूप से निवेश के लिए अनाकर्षक बनाने की दिशा में ले जाया जा रहा है, ताकि पड़ोसी राज्य गुजरात को लाभ उठाने में मदद मिल सके।

Advertisement
Mar 18, 2025 10:38 (IST)

राहुल गांधी की न्यूजीलैंड के पीएम से मुलाकात

दिल्ली | लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की. 

Mar 18, 2025 10:10 (IST)

नागपुर हिंसा : सीएम फडणवीस ने की शांति की अपील

नागपुर में हिंसा भड़कने के बाद सीएम फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की है. फिलहाल नागपुर में स्थिति काबू में है और एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Advertisement
Mar 18, 2025 10:02 (IST)

लोकसभा अध्यक्ष ने दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया

दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.

Mar 18, 2025 09:36 (IST)

लैंड फॉर जॉब मामले में आज राबड़ी देवी से पूछताछ करेगी ED

लैंड फॉर जॉब मामले में आज राबड़ी देवी की ईडी के सामने पेशी है. उनसे ईडी पूछताछ करेगी. वहीं कल ईडी की टीम लालू यादव से भी पूछताछ करेगी.

Advertisement
Mar 18, 2025 08:46 (IST)

ये सब पहले से तय दिख रहा है...; हिंसा प्रभावित इलाके का दौर करने पर बीजेपी विधायक विधायक प्रवीण दटके

नागपुर सेंट्रल से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र हंसपुरी का दौरा किया. उन्होंने कहा, "मैं आज सुबह-सुबह यहां पहुंचा. यह घटना पहले से ही तय किया गया था. कल सुबह एक आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना घटी, फिर सब कुछ सामान्य रहा. शाम में भीड़ सिर्फ़ हिंदुओं के घरों और दुकानों में प्रवेश की... पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा की गई. ये सब पहले से तय दिख रहा है. मैंने सीपी (पुलिस आयुक्त) से बात की, यह एक संवेदनशील क्षेत्र है....मैं सीएम से भी बात करूंगा... अपराधियों की तस्वीरें डीवीआर में हैं. हम ये सभी चीज पुलिस को देंगे... मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल पुलिस हिंदू नागरिकों के साथ खड़ी नहीं थी...."

Mar 18, 2025 07:59 (IST)

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, राहुल भी करेंगे शिरकत

कांग्रेस ने आज अपने सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों को एक अहम बैठक के लिए बुलाया है. शाम 5 बजे नए मुख्यालय इंदिरा भवन में होने वाली इस बैठक की कमान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संभालेंगे, और राहुल गांधी की मौजूदगी इस बैठक और अहम बनाएगी. एक महीने में यह दूसरी ऐसी बैठक है. अब सवाल उठता है—क्या पार्टी में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है?

Advertisement
Mar 18, 2025 07:55 (IST)

ओडिशा भाजपा के लिए एक दुखद दिन...; केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता के निधन पर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान के निधन पर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा, "हमने ओडिशा में अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. देबेंद्र प्रधान को खो दिया है. यह ओडिशा भाजपा के लिए एक दुखद दिन है क्योंकि वे संस्थापक सदस्यों में से एक थे...मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं..."

Mar 18, 2025 06:34 (IST)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा

डीएमके सांसद तिरुचि शिवा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा उठाएंगे.

Mar 18, 2025 05:44 (IST)

नागपुर हिंसा : पुलिस पर पत्थर फेंके गए

Featured Video Of The Day
Aurangzeb की कब्र Maratha शौर्य की मिसाल, Nagpur Violence पर NCP सांसद Amol Kolhe ने क्या कुछ कहा?