दिल्ली एनसीआर में भले ही बादल छा रहे हों लेकिन गर्मी का प्रभाव कम होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली और एनसीआर में मौसम विभाग ने इस हफ्ते बादल छाए रहने के साथ तेज हवा चलना और साथ में हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है लेकिन फिर भी गर्मी का प्रभाव कम नहीं हो रहा है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण राष्ट्रीय राजधानी के मौसम में ये बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली में हल्की बारिश, धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश की छीटें इस पूरे हफ्ते पड़ सकती हैं. वहीं बेंगलुरु में प्री मानसून बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम
आज के लिए आईएमडी का पूर्वानुमान बारिश का संकेत देता है. हालांकि, ह्यूमिडिटी का स्तर लोगों के लिए मौसम को असहज बना सकता है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश/ बिजली चमकने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. आज दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी का स्तर 62 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
बेंगलुरु में प्री मानसून बारिश का कहर
बेंगलुरु में प्री मानसून बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव हो गया है और इस वजह से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग, कोलार, बल्लारी, रामनगर और तुमकुरु जिलों में एक या दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. चामराजनगर, चिक्कमगलुरु, मांड्या, दावणगेरे, हसन, कोडागु, मैसूरु और शिवमोग्गा जिलों में भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
हालांकि, बेंगलुरु में 21 मई से कम बारिश होने की उम्मीद है. 21 और 22 मई को बेंगलुरु में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन अभी तक मौसम विभाग द्वारा बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है.