पीएम मोदी ने आज ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025' का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को बढ़ावा देना है. सेमीकॉन इंडिया 2025 में, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार भारत सेमीकंडक्टर मिशन और उसको तैयार करने से जुड़ी प्रोत्साहन (डीएलआई) योजना के अगले चरण पर काम कर रही है. सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन के अवसर पर मोदी ने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे का आधार महत्वपूर्ण खनिज हैं. देश ने महत्वपूर्ण खनिज मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है और दुर्लभ खनिजों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Breaking Live Updates---:
मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगले हफ्ते के लिए सुनवाई टल गई है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से समय मांगे जाने के बाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 8 सितंबर तय की.
आईएमडी ने अगले चार दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी
बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को एक नया निम्न दाब वाला क्षेत्र तैयार होने के कारण ओडिशा में भारी बारिश हुई, साथ ही अगले चार दिनों में और अधिक वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
मुंबई से नहीं हटूंगा, शांतिपूर्वक लड़ाई जारी रहेगी: मनोज जरांगे
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया कि वे किसी भी कीमत पर मुंबई से नहीं हटेंगे.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग आज से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग मंगलवार से भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराना है. यहां उनके कार्यालय ने यह घोषणा की.
दिल्ली: यमुना नदी का पानी घरों में घुसा, निकासी शुरू
यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान को पार करने के साथ ही दिल्ली के यमुना पार इलाके के कुछ हिस्सों में पानी घरों में घुसने लगा. नदी सुबह खतरे के निशान को पार कर गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया.
गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टी
बारिश के बाद गुरुग्राम में जो जाम लगा, उसने हर किसी की हालात खराब कर दी. आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसलिए कल की स्थिति को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी की गई है.
गुरुग्राम में भारी बारिश से महाजाम
गुरुग्राम में बारिश की वजह से ऐसा महाजाम लगा कि लोगों की हालत खराब हो गई. लोग घंटों तक सड़कों पर अपनी गाड़ियों में फंसे रहे.
मणिपुर में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेथामफेटामीन’ गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के थौबल जिले से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेथामफेटामीन’ की गोलियां जब्त कीं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया.
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर मंगलवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 205.80 मीटर तक पहुंच गया.
मराठा आंदोलन : जरांगे की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जारंगे की भूख हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रही. जरांगे के इस प्रदर्शन के बीच मुंबई उच्च न्यायालय ने उनके समर्थकों से आज यानी मंगलवार दोपहर तक शहर की सभी सड़कें खाली करने और सामान्य स्थिति बहाल करने को कहा है.
दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल
जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल मंगलवार सुबह भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत बेंगलुरु पहुंच गए हैं. उनका यह दौरा भारत-जर्मनी संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है. 2 से 3 सितंबर तक होने वाले विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल के इस दौरे की घोषणा भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने की, जिसमें दोनों लोकतंत्रों के बीच मजबूत और विकसित होते संबंधों पर जोर दिया गया. जर्मनी के विदेश मंत्री के तौर पर वाडेफुल का यह पहला भारत दौरा है.
अमेरिका के प्रमुख विशेषज्ञ ने ट्रंप की भारत से जुड़ी रणनीति की आलोचना की
अमेरिका के एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ और शिकागो विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर जॉन मियर्सहाइमर ने ट्रंप प्रशासन की 'भारत नीति' को एक 'भारी भूल' करार दिया है. उन्होंने कहा कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाना काम नहीं करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में सेमीकंडक्टर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को बढ़ावा देना है. सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री बुधवार को भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे और कार्यक्रम के दौरान सीईओ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बयान में बताया गया कि यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत में एक मजबूत, सशक्त और टिकाऊ सेमीकंडक्टर परिवेश को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा.