22 days ago
नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने आज ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025' का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को बढ़ावा देना है. सेमीकॉन इंडिया 2025 में, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार भारत सेमीकंडक्टर मिशन और उसको तैयार करने से जुड़ी प्रोत्साहन (डीएलआई) योजना के अगले चरण पर काम कर रही है. सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन के अवसर पर मोदी ने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे का आधार महत्वपूर्ण खनिज हैं. देश ने महत्वपूर्ण खनिज मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है और दुर्लभ खनिजों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Breaking Live Updates---:

Sep 02, 2025 14:53 (IST)

मराठा आंदोलन : मुंबई में प्रदर्शनकारियों के वाहनों का प्रवेश रोका गया

पुलिस ने मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों को मुंबई में प्रवेश करने से रोकने के लिए शहर के सभी प्रवेश मार्गों को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शहर में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे के नेतृत्व में आंदोलन का समर्थन करने के लिए पहले ही हजारों आंदोलनकारी एकत्र हो चुके हैं.

Sep 02, 2025 14:13 (IST)

वैष्णो देवी यात्रा आठवें दिन भी स्थगित, कटरा में फिर से बारिश

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा मंगलवार को लगातार आठवें दिन भी स्थगित रही, जिससे कटरा आधार शिविर और गुफा मंदिर तक का मार्ग पूरी तरह सूना दिखाई दिया. अधिकारियों ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों और कटरा में मंगलवार को फिर से बारिश हुई. उनके अनुसार, खराब मौसम को देखते हुए एहतियातन यात्रा को स्थगित रखा गया है, और सभी मार्गों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

Sep 02, 2025 14:12 (IST)

वैष्णो देवी यात्रा आठवें दिन भी स्थगित, कटरा में फिर से बारिश

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा मंगलवार को लगातार आठवें दिन भी स्थगित रही, जिससे कटरा आधार शिविर और गुफा मंदिर तक का मार्ग पूरी तरह सूना दिखाई दिया. अधिकारियों ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों और कटरा में मंगलवार को फिर से बारिश हुई. उनके अनुसार, खराब मौसम को देखते हुए एहतियातन यात्रा को स्थगित रखा गया है, और सभी मार्गों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

Sep 02, 2025 14:07 (IST)

बिहार चुनाव से पहले ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय बढ़ा

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने ग्राम कचहरी के सचिव के मानदेय को बढ़ाने का फैसला किया है. ग्राम कचहरी सचिव को वर्तमान में देय मासिक मानदेय 6,000 रुपए को बढ़ाकर 9,000 रुपए कर दिया गया है. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 49 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

Sep 02, 2025 12:45 (IST)

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगले हफ्ते के लिए सुनवाई टल गई है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से समय मांगे जाने के बाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 8 सितंबर तय की.

Sep 02, 2025 12:17 (IST)

आईएमडी ने अगले चार दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को एक नया निम्न दाब वाला क्षेत्र तैयार होने के कारण ओडिशा में भारी बारिश हुई, साथ ही अगले चार दिनों में और अधिक वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

Advertisement
Sep 02, 2025 11:43 (IST)

मुंबई से नहीं हटूंगा, शांतिपूर्वक लड़ाई जारी रहेगी: मनोज जरांगे

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया कि वे किसी भी कीमत पर मुंबई से नहीं हटेंगे.

Sep 02, 2025 11:27 (IST)

सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग आज से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग मंगलवार से भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराना है. यहां उनके कार्यालय ने यह घोषणा की.

Advertisement
Sep 02, 2025 11:15 (IST)

दिल्ली: यमुना नदी का पानी घरों में घुसा, निकासी शुरू

यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान को पार करने के साथ ही दिल्ली के यमुना पार इलाके के कुछ हिस्सों में पानी घरों में घुसने लगा. नदी सुबह खतरे के निशान को पार कर गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया.

Sep 02, 2025 10:43 (IST)

गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टी

बारिश के बाद गुरुग्राम में जो जाम लगा, उसने हर किसी की हालात खराब कर दी. आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसलिए कल की स्थिति को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी की गई है.

Advertisement
Sep 02, 2025 10:40 (IST)

गुरुग्राम में भारी बारिश से महाजाम

गुरुग्राम में बारिश की वजह से ऐसा महाजाम लगा कि लोगों की हालत खराब हो गई. लोग घंटों तक सड़कों पर अपनी गाड़ियों में फंसे रहे. 

Sep 02, 2025 10:04 (IST)

मणिपुर में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेथामफेटामीन’ गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के थौबल जिले से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘मेथामफेटामीन’ की गोलियां जब्त कीं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
Sep 02, 2025 10:01 (IST)

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर मंगलवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 205.80 मीटर तक पहुंच गया.

Sep 02, 2025 09:13 (IST)

मराठा आंदोलन : जरांगे की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जारंगे की भूख हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रही. जरांगे के इस प्रदर्शन के बीच मुंबई उच्च न्यायालय ने उनके समर्थकों से आज यानी मंगलवार दोपहर तक शहर की सभी सड़कें खाली करने और सामान्य स्थिति बहाल करने को कहा है.

Sep 02, 2025 09:07 (IST)

दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल

जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल मंगलवार सुबह भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत बेंगलुरु पहुंच गए हैं. उनका यह दौरा भारत-जर्मनी संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है. 2 से 3 सितंबर तक होने वाले विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल के इस दौरे की घोषणा भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने की, जिसमें दोनों लोकतंत्रों के बीच मजबूत और विकसित होते संबंधों पर जोर दिया गया. जर्मनी के विदेश मंत्री के तौर पर वाडेफुल का यह पहला भारत दौरा है.

Sep 02, 2025 08:23 (IST)

अमेरिका के प्रमुख विशेषज्ञ ने ट्रंप की भारत से जुड़ी रणनीति की आलोचना की

अमेरिका के एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ और शिकागो विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर जॉन मियर्सहाइमर ने ट्रंप प्रशासन की 'भारत नीति' को एक 'भारी भूल' करार दिया है. उन्होंने कहा कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाना काम नहीं करेगा.

Sep 02, 2025 06:38 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में सेमीकंडक्टर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को बढ़ावा देना है. सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री बुधवार को भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे और कार्यक्रम के दौरान सीईओ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बयान में बताया गया कि यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत में एक मजबूत, सशक्त और टिकाऊ सेमीकंडक्टर परिवेश को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा.

Featured Video Of The Day
Shahbaz Sharif की फिर बेइज्जती, Trump ने नहीं डाली घास? UNGA में India ने पाक को धोया | Syed Suhail