2 hours ago
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के चमोली के माण गांव के पास एवलांच आने से 57 मजदूर दब गए जिसमें 16 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन से बाहर निकल गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं पुणे बस रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. वेल्लोर (तमिलनाडु): वेल्लोर में मायाना कोल्लई महोत्सव मनाया गया. नेपाल में आज 02:36 बजे रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया. वहीं आज सुबह 05.14 बजे पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया. शिमला पुलिस ने नारकंडा में भारी हिमपात के बीच फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू किया. देश दुनिया की तमाम खबरों के साथ जुड़े रहिए एनडीटीवी के साथ

LIVE News Updates:

Feb 28, 2025 15:35 (IST)

दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट पेश

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट पेश कर दी है. 

Feb 28, 2025 14:55 (IST)

चमोली में हिमस्खलन में फंसे 57 मजदूरों में से 16 को बचाया गया

उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन में फंसे 57 मजदूरों में से 16 को बचा लिया गया. इस बारे में खुद राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी.

Feb 28, 2025 14:46 (IST)

दिल्ली विधानसभा के बाहर हंगामा, पुलिस ने आतिशी की गाड़ी रोकी

दिल्ली विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी की गाड़ी को रोका है.  गाड़ी रोकने पर आतिशी ने कहा कि आपने आखिर नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी को कैसे रोका.

Feb 28, 2025 14:06 (IST)

एससी आयोग में दो अहम पद खाली, सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का सबूत: राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में दो अहम पद खाली हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का एक और सबूत है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल्द से जल्द आयोग के सभी पद भरने चाहिए ताकि यह दलितों के अधिकारों की रक्षा करने की अपनी ज़िम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा सके. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आयोग के उपाध्यक्ष तथा एक सदस्य का पद रिक्त है.

Feb 28, 2025 13:25 (IST)

पीएम मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में ही यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

Feb 28, 2025 13:24 (IST)

मुंबई के अलीबाग में बीच समंदर में धू-धू कर जलने लगी नाव

मुंबई में अलीबाग के निकट समुद्र में नाव में आग लग गई. यह घटना आज सुबह की है. आग में नाव 80 प्रतिशत तक जल गई है. आग की चपेट में आने से नाव में रखा जाल भी जल गया. बताया जा रहा है कि नाव पर 18 से 20 नाविक सवार थे. गनीमत ये रही कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित है. ये नाव साखर गांव के राकेश मारुति गण की बताई जा रही है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं है.

Advertisement
Feb 28, 2025 12:55 (IST)

दिल्ली विधानसभा में एक और कैग रिपोर्ट आज की जाएगी पेश, क्या बोले दिल्ली सरकार के मंत्री

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल के घोटालों की एक और CAG रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने किस तरह अस्पताल में सेवाओं के नाम पर दिल्ली को लूटने का काम किया था..."

Feb 28, 2025 12:06 (IST)

दिल्ली में ट्यूशन टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया रेप

दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाना क्षेत्र में ट्यूशन टीचर ने 15 वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.  बुधवार को नाबालिग अपने पिता के साथ थाने गई और शिकायत दर्ज कराई. साल 2022 में नाबालिग छात्रा ने सीआर पार्क में ही स्थित ट्यूशन क्लासेज लेना शुरू किया था और उसी दौरान आरोपी टीचर ने छात्रा का मानसिक उत्पीड़न और बलात्कार किया.  आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी और ब्लैकमेल किया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पॉस्को की धारा 6 और आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
Feb 28, 2025 11:02 (IST)

LIVE: हरियाणा का 2025-26 का बजट 13 मार्च को किया जाएगा पेश

हरियाणा का 2025-26 का बजट 13 मार्च को पेश किया जाएगा. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी वित्त मंत्री के तौर पर 2025-26 का बजट पेश करेंगे. हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. बजट सत्र की अवधि 7 मार्च से 25 मार्च तक रहेगी.

Feb 28, 2025 10:41 (IST)

तेलंगाना टनल रेस्क्यू अपडेट

नगरकुरनूल में एसएलबीसी सुरंग में बचाव अभियान जारी है, जहां 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद आठ श्रमिक फंसे हुए हैं. बचाव दल को रोड काटने के लिए कटिंग मशीनों का उपयोग करते हुए दिखाया गया है. 22 फरवरी को, तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में डोमलपेंटा के पास एसएलबीसी सुरंग के निर्माणाधीन हिस्से की छत का तीन मीटर का हिस्सा ढह गया. इस दौरान कुछ श्रमिक भागने में सफल रहे, आठ अभी भी फंसे हुए हैं.

Advertisement
Feb 28, 2025 10:35 (IST)

यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट निपटान पर क्या बोले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट निपटान मामले पर कहा, "यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सरकार कोर्ट का बहाना बना रही है... यदि सरकार इस कचरे को उठाकर वहां(इंदौर के पीथमपुरा) लेकर गई तो इसका अर्थ है कि इसके पीछे सरकार और सरकारी नेताओं के आर्थिक हित छिपे हुए थे. इंदौर शहर ने लगातार उन्हें(भाजपा को) सांसद दिए, विधायक दिए और महापौर दिए लेकिन भाजपा ने इसके बदले भावी पीढ़ी को कैंसर दिया है... मैं स्थानीय नेताओं और प्रशासन को चुनौती देता हूं... रामकी कंपनी के आस-पास के 10 किलोमीटर के भू जल की जांच कीजिए और देखिए कि उसमें कैंसर के तत्व हैं या नहीं... मैं इंदौर शहर से आग्रह करता हूं कि आपने अपना मत भाजपा को दिया जिन्होंने इसके बदले आपको कोरोना काल के दौरान यातनाएं दी, कैंसर का कचरा दिया, भ्रष्टाचार का जहर दिया... हम(विपक्ष) अपना दायित्व निभाएंगे लेकिन आपका सहयोग चाहिए...10 किलोमीटर के भू जल की जांच की जाए अगर उसमें कैंसर के तत्व नहीं मिलेंगे तो मैं सार्वजनिक माफी मांगूगा..."

Feb 28, 2025 10:20 (IST)

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखनी में बड़ी संख्या में वाहन रोके गए

रामसू और काज़ीगुंड के बीच बर्फ जमा होने, नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच पत्थर/भूस्खलन/कीचड़ धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखनी में बड़ी संख्या में वाहन रोक दिए गए हैं.

Advertisement
Feb 28, 2025 09:54 (IST)

मेघा कंस्ट्रक्शन कंपनी के 11 मजदूर/कर्मचारी को बचाया गया

जम्मू-कश्मीर: SDRF इंस्पेक्टर मोहम्मद इकबाल ने कहा, "सुबह-सुबह मेघा कंस्ट्रक्शन कंपनी के 11 मजदूर/कर्मचारी उझ नदी में एक निर्माण स्थल पर बाढ़ में फंस गए. राजबाग से एक पुलिस दल, SDRF  के साथ मौके पर पहुंचा और उन सभी को बचाया. मजदूरों/कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है."

Feb 28, 2025 08:33 (IST)

लाहौल और स्पीति के पीर पंजाल में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर: लाहौल और स्पीति के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊंचाई वाले इलाकों में आज ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई.

Feb 28, 2025 07:44 (IST)

पुणे बस रेप केस में आया ये बड़ा अपडेट

पुणे (महाराष्ट्र) दुष्कर्म मामला | आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे क्राइम ब्रांच की टीम ने पुणे जिले के शिरुर तहसील के एक गांव से हिरासत में लिया है. उसे अब यहां पुलिस स्टेशन लाया गया है.

Feb 28, 2025 07:40 (IST)

भारत, नेपाल और पाकिस्तान में फरवरी में कहां-कहां आए भूकंप

फरवरी के महीने में भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आज पाकिस्तान और नेपाल में भी भूकंप आया, यहां जानिए पिछले दिनों में कहां-कहां भूकंप आए-

भूकंप 

कब

तीव्रता (Richter scale)

नेपाल 28 FEB 5.5
पाकिस्तान 28 FEB 4.5
मोरीगांव असम 27 FEB 5.0
लेह, लद्दाख 26 FEB 3.5
म्यांमार 26 FEB 3.1
तिब्बत 25 FEB 4.2
तिब्बत 25 FEB 3.9
तिब्बत 25 FEB 3.7
वेस्ट खासी हिल्स मेघालय 25 FEB 3.0
बंगाल की खाड़ी 25 FEB 5.1
उखरुल, मणिपुर 25 FEB 3.2

Feb 28, 2025 06:52 (IST)

पाकिस्तान में भी आया भूकंप

आज सुबह 05.14 बजे पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया.

Feb 28, 2025 06:48 (IST)

नेपाल में आधी रात कांपी धरती

नेपाल में आज 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके नेपाल के अलावा बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है और इसका केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर था. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Feb 28, 2025 06:47 (IST)

पुलिस की हिरासत में पुणे बस रेप केस का आरोपी

पुणे बस बलात्कार मामले में आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पुणे जिले के शिरुर तहसील के एक गाँव से हिरासत में लिया है. इस बारे में पुणे सिटी पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है.

Feb 28, 2025 06:46 (IST)

हिमाचल प्रदेश: शिमला पुलिस ने नारकंडा में भारी हिमपात के बीच फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू किया

हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में भारी बर्फबारी के बीच कई पर्यटक फंस गए थे. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Cancer From Idli: Idli खाते हैं तो सावधान! हो सकता है Cancer, Karnataka में जांच में क्या मिला?