उत्तर प्रदेश के हरदोई के पास रेल पटरी पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रखने के आरोप में दो किशोरों को पकड़ा गया हे. पुलिस और आरपीएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में ऋषिकेश से हावड़ा जा रही 13010 दून एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब 7:25 बजे हुई, जब दून एक्सप्रेस हरदोई आ रही थी. जैसे ही ट्रेन पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची तो शरारती तत्वों ने लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया था. आरपीएफ ने कहा कि मामले में कथित तौर पर संलिप्त दो नाबालिगों को रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ लिया और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया.
दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद
पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रविवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने फरीदकोट रोड पर अभियान चलाया और वहां जब बलजिंदर सिंह को कार रोकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.
सोमनाथ मंदिर में PM मोदी ने की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. प्रधानमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा भी की. मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की.
'हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ...'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने हिंदू धर्म को खत्म करने की कसम खाई थी. लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, बल्कि औरंगजेब खत्म हो गया.
विद्या भवन और सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के पिलवई गांव में एक स्कूल न्यास के विद्या भवन और सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन किया और एक धार्मिक समारोह में शामिल हुए.
बिहार की जनता अंधेरे में, 'लालटेन युग' में नहीं जाएगी : गिरिराज सिंह
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नीतीश कुमार की विचारधारा और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन वाली सरकार है. बिहार में लगातार विकास परियोजनाएं हो रही हैं. सिर्फ तेजस्वी यादव के कहने से बिहार की जनता अंधेरे में, 'लालटेन युग' में नहीं जाएगी. बिहार का भविष्य उज्ज्वल है.
उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : देवेन्द्र फड़णवीस
छेड़छाड़ की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि एक पार्टी के कुछ पदाधिकारी हैं जिन्होंने ऐसा किया है. यह घटिया हरकत है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस तरह की प्रताड़ना गलत है, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के बजट पर क्या बोले तेजस्वी यादव
बिहार बजट पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है. हमारी मांग है कि बजट में इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 65% महिलाएं, जो देश में सबसे ज्यादा संख्या है, एनीमिया से पीड़ित हैं. विकास बाधित होने से पीड़ित बच्चों की संख्या बिहार में सबसे ज्यादा है. उनकी (एनडीए) सरकार ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. वे हमारी 'माई बहन' की नकल कर सकते हैं वे चाहें तो 'मान योजना', लेकिन माताओं-बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा करा दें.''
एकनाथ शिंदे के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक निजी ब्लेड बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी
एक निजी ब्लेड बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी न्याय की मांग करते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि कंपनी ने उन्हें वेतन नहीं दिया है और कंपनी बंद होने के बाद से वे बेरोजगार हैं.
नए सिविल जज और जूनियर हाई कोर्ट भवन का महाराष्ट्र सीएम और डिप्टी सीएम ने किया भूमि पूजन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को रायगढ़ जिले के महाड में नए सिविल जज और जूनियर हाई कोर्ट भवन का भूमि पूजन किया.
माणा एवलांच: 2 और शव बरामद, एक की तलाश अभी भी जारी
माणा एवलांच: लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बर्फ में दो और शव बरामद किए हैं. 54 में से 53 श्रमिकों को अब तक बचा लिया गया है. एक व्यक्ति अभी भी लापता है, और तलाशी और बचाव अभियान जारी है.
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
मायावती की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पद से हटाया. लखनऊ में हो रही राष्ट्रीय मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. इसी के साथ उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बना दिया है.
माणा बद्रीनाथ एवलांच घटना में 1 अन्य का शव बरामद
माणा बद्रीनाथ एवलांच घटना में 1 अन्य बीआरओ कर्मचारी का शव बरामद हुआ है. हालांकि, अभी भी तीन श्रमिक लापता हैं और रेस्कूय ऑपरेशन लगातार जारी है. बता दें कि 54 में से 5 की मौत हो गई है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक की
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सड़क सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक की.
प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर में वनतारा पशु संरक्षण केंद्र का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया. तीन हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में स्थित है. यह वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित बचाव केंद्र है, तथा दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए पशुओं को अभयारण्य, पुनर्वास व चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है.
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामला: हितेश मेहता का लाई डिटेक्टर टेस्ट कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद कराया जाएगा
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामला: घोटाले के मुख्य आरोपी हितेश मेहता का लाई डिटेक्टर टेस्ट कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद कराया जाएगा.
पंजाब में नशा बेचने वालों को नहीं बख्शा जाएगा - अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, 'पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है. नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया. नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा.'
रोहतक में सूटकेस में मिले महिला के शव मामले में प्रत्यक्षदर्शी ने कही ये बात
हरियाणा के रोहतक में सूटकेस में मिली महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का शव मिलने के मामले में घटनास्थ पर मौजूद रेहड़ी-पटरी वाले ने बताया, "मैं 15 दिन से अपनी दुकान बंद करके अपने गांव गया हुआ था. मैं अभी-अभी वहां से लौटा था. सुबह करीब 11 बजे मैंने एक सूटकेस में लड़की की लाश देखी. यहां भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस भी यहां आई थी. उन्होंने लाश को बाहर निकाला, उसे कंबल में लपेटा हुआ था...पुलिस वालों ने मुझे यहां रहने नहीं दिया. इसलिए मैं यहां से चला गया..."
EPIC नंबर एक जैसे होने के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब
चुनाव आयोग ने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लिया है, जिसमें दो अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे होने का मुद्दा उठाया गया है. इस संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि कुछ मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन एक ही EPIC नंबर वाले मतदाताओं के लिए जनसांख्यिकीय विवरण, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र सहित अन्य विवरण अलग-अलग हैं. EPIC नंबर चाहे जो भी हो, कोई भी मतदाता अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है, जहां उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और कहीं और नहीं.
हापुड़ की आनंद विहार कॉलोनी के पास एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप
उत्तर प्रदेश: हापुड़ में आनंद विहार कॉलोनी के पास आज सुबह एक व्यक्ति का शव मिला. पुलिस के अनुसार, उसकी पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है और उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं.
बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सरकार ने पामेड़ समेत सात पंचायतों को कवर करने वाली बस सेवा शुरू की
छत्तीसगढ़: नक्सल आतंक की बेड़ियों को तोड़ते हुए, सबसे बुरी तरह उग्रवाद प्रभावित बीजापुर जिले में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अंतिम गांव पामेड़ सहित सात पंचायतों को कवर करने वाली बस सेवा शुरू की है.
पीएम मोदी ने रमजान की मुबारकबाद दी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, उम्मीद है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा. यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है. आप सभी को रमजान मुबारक.'
माणा एवलांच : आईएएफ के चीता हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में लगे हुए हैं
माना: भारतीय वायु सेना (IAF) के चीता हेलीकॉप्टर कल से ही चमोली के माना क्षेत्र में बचाव अभियान में लगे हुए हैं. जल्द ही, एक Mi-17 हेलीकॉप्टर प्रभावित क्षेत्रों में खोज अभियान के लिए ड्रोन आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम को एयरलिफ्ट करने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी IAF अधिकारी ने दी है.
तेलंगाना: 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने से फंसे श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी
तेलंगाना: 22 फरवरी को नागरकुरनूल में सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद अंदर फंसे आठ श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी है.
उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी से माणा के हिमस्खलन में फंसे 4 बीआरओ कर्मियों की खोज का अभियान फिर शुरू
उत्तराखंड के चमोली जिले में 28 फरवरी से माणा के हिमस्खलन में फंसे 4 बीआरओ कर्मियों के लिए खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है. ये कर्मी अभी भी लापता हैं. 50 बीआरओ कर्मियों को बचाया गया है, जिनमें से 4 की मौत हो गई है, जबकि 4 अभी भी लापता हैं.
अमरोहा : बिल्ली की मौत के गम में महिला ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के अरमोहा में एक महिला ने पालतू बिल्ली की मौत के गम में फांसी लगा ली. बिल्ली के जिंदा न होने के गम में महिला ने मकान की तीसरी मंजिल पर जाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक महिला बिल्ली के साथ रह रही थी और तीन दिन पहले बिल्ली की मौत हो गई थी. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला अमरोहा के थाना हसनपुर के मोहल्ला रहरा रोड का है.
रोहतल के बस स्टैंड में सूटकेस में मिली लाश मामले पर एसएचओ ने कहा, 'हम जल्द दही मामले को सुलझाएंगे...'
हरियाणा के रोहतक में 1 मार्च को सूटकेस में मिली लाश पर सांपला थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने कहा, "कल सुबह हमें सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास सूटकेस में एक लड़की की लाश मिली है. लड़की की पहचान हो गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. हमारी चार टीमें इस पर काम कर रही हैं. हम जल्द ही इस केस को सुलझा लेंगे...आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं...हमें इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं दिख रहा है लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं..."
तमिलनाडु : कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद भरा पानी
तमिलनाडु: भारी बारिश के बाद थूथुकुडी के कई हिस्सों में भरा पानी.