15 days ago
गुरुग्राम:

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पेश किया जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सांसदों के ह्विप जारी किया है. गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. गुरुग्राम के साथ ही अन्‍य जिलों से भी दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की. इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए पहले लोकसभा में लाया जाएगा. देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-

Apr 02, 2025 14:54 (IST)

मणिपुर में हजारों शरणार्थी 60 के दशक से रह रहे हैं : बीरेन

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि 1960 के दशक से हजारों शरणार्थी अधिकारियों की जानकारी में राज्य में आकर बसे हुए हैं और उन लोगों को पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान की गई है. सिंह ने आश्चर्य जताया कि उन परिवारों का क्या हुआ और क्या उन लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं? सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से फरवरी में इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था.

Apr 02, 2025 13:39 (IST)

भारतीय नौसेना ने 2500 किग्रा. मादक पदार्थ बरामद किया

भारतीय नौसेना के अग्रणी युद्धपोत आईएनएस तरकश ने पश्चिमी हिंद महासागर में 2,500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च को नौसेना को कुछ जहाजों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद मादक पदार्थों को जब्त करने का अभियान शुरू किया गया.

Apr 02, 2025 12:45 (IST)

लोकसभा में वक्फ बिल पेश

वक्फ विधेयक आज लोकसभा में पेश कर दिया गया. जैसे ही बिल को लोकसभा में पेश किया गया वैसे ही विपक्ष आपत्ति जताने लगा, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने उठकर कहा कि कांग्रेस की कमिटियां बस ठप्पा लगाती थीं. सदन में चर्चा के दौरान एक पल वो भी आया, जब विपक्ष का दिल बदलने के लिए किरेन रिजिजू ने कविता सुनाई. अब सदन में बिल पर चर्चा चल रही है. वक्फ बिल पेश होने से एनडीए और इंडिया गठबंधन में बैठकों सिलसिला चला.

Apr 02, 2025 11:55 (IST)

लालू यादव की तबियत बिगड़ी

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबियत बिगड़ी है. जिसके बाद  पटना में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है.

Apr 02, 2025 10:57 (IST)

वक्फ बिल लोकसभा में पेश होने से पहले क्या बोले केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज ऐतिहासिक दिन है. वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. यह बिल देशहित में लाया जा रहा है. करोड़ों मुसलमान ही नहीं बल्कि पूरा देश इसका समर्थन करेगा... जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे राजनीतिक कारण से विरोध कर रहे हैं, मैं सदन में तर्क रखूंगा. मैं यह भी चाहता हूं कि यदि कोई विरोध कर रहा है तो वह तर्क के आधार पर विरोध करे और एक-एक तर्क का हम जवाब देंगे. हम बहुत सोच-समझकर और तैयारी के साथ यह बिल ला रहे हैं...दुनिया में सबसे ज्यादा गरीब मुसलमानों की संख्या हिंदुस्तान में है जिसकी चिंता हमारी सरकार और पीएम मोदी कर रहे हैं...यह देश हित में है और मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध करूंगा इसका समर्थन करें..."

Apr 02, 2025 09:47 (IST)

मणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मणिपुर के काकचिंग और इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षाबलों ने जबरन वसूली के आरोप में प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन कंगलेईपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके)-प्रो के एक कार्यकर्ता को मंगलवार को काकचिंग जिले के ऐहंग गांव से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Apr 02, 2025 09:24 (IST)

अमेठी में पार्किंग विवाद में युवक को गोली मारी गई, गंभीर रूप से घायल

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरोर गांव में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरूर गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान इटरूर गांव निवासी इरफान (27) के रूप में हुई है. वह एक दुकान के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार उसके पास आकर रुकी और धूल उड़ाती हुई पार्किंग के लिए चली गई। इरफान ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कार में बैठे लोगों से उसका विवाद हो गया.

Apr 02, 2025 08:57 (IST)

LIVE: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार सुबह एक बस और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगाव-शेगाव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राजकीय परिवहन निगम की एक बस, एक एसयूवी से टकरा गई. उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद एक निजी बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि निजी बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें फंसे चालक को निकालने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement
Apr 02, 2025 08:39 (IST)

वक्फ बिल पर जन सेना पार्टी का क्या रुख

जन सेना वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी, पार्टी मानना ​​है कि संशोधन से मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा. जन सेना के सांसद बिल के पक्ष में मतदान में हिस्सा लेंगे. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, "हमें वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना चाहिए."

Apr 02, 2025 08:36 (IST)

सायरा बानो को उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी सायरा बानो को उत्तराखंड महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. सायरा बानो उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2016 में ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की थी। साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था.

Advertisement
Apr 02, 2025 07:16 (IST)

गुरुग्राम के एक गोदाम में लगी भीषण आग, अन्‍य जिलों से भी बुलाई गई दमकल की कई गाड़ियां

 गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. गुरुग्राम के साथ ही अन्‍य जिलों से भी दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Child Trafficking पर NDTV की मुहिम: शहरों में फैला है गिरोह, बच्चों को बचाइए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article