2 months ago
नई दिल्ली:

बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बुधवार को बैठक हुई. इस दौरान भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 6 मुद्दों पर सहमति बनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द शुरू होगी. डोभाल 5 साल के बाद चीन के दौरे पर गए हैं. इससे पहले 2019 में विदेश मंत्री जयशंकर ने बीजिंग का दौरा किया था.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन ईमानदारी से मतभेदों को सुलझाने के लिए तैयार है. दोनों देशों के अधिकारी तिब्बत से कैलाश मानसरोवर यात्रा को जल्द शुरू करने, सीमा-पार नदी सहयोग और नाथूला सीमा व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमत हुए.

UPDATES:

Dec 18, 2024 23:44 (IST)

यूपी: शाहजहांपुर में ट्रक ने कार को टक्कर मारी, 5 लोगों की मौत

यूपी के शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है. हादसे में 2 बच्चे घायल हुए हैं. दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मृतकों में कांट क्षेत्र निवासी रियासत अली का परिवार बताया जा रहा है.

Dec 18, 2024 23:10 (IST)

नेपाल ने शंकर शर्मा को भारत में पुन: राजदूत नियुक्त किया

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने बुधवार को डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में नेपाल का राजदूत पुनः नियुक्त किया. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, शर्मा को मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर दूसरी बार इस पद पर नियुक्त किया गया है. उनका पिछला कार्यकाल मार्च 2022 से जुलाई 2024 तक था. पौडेल ने डॉ. नेत्र प्रसाद तिमसिना को मलेशिया में नेपाल का स्थानिक राजदूत भी नियुक्त किया. कार्यालय ने कहा कि पौडेल ने नेपाली संविधान के अनुच्छेद 282 के अनुसार ये नियुक्तियां की हैं.

Dec 18, 2024 22:53 (IST)

दिल्ली में AQI ‘अति गंभीर’ के करीब, तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज 

दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना रहा. शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 448 दर्ज किया गया, जो कि ‘अति गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी के 36 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की और कई स्थानों पर एक्यूआई 480 के पार पहुंच गया. शेष केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ बताया. आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नॉर्थ कैंपस डीयू जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई.

Dec 18, 2024 22:48 (IST)

ईमानदारी से मतभेद सुलझाने को तैयार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन ईमानदारी से मतभेदों को सुलझाने के लिए तैयार है. दोनों देशों के अधिकारी तिब्बत से कैलाश मानसरोवर यात्रा को जल्द शुरू करने, सीमा-पार नदी सहयोग और नाथूला सीमा व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमत हुए.

Dec 18, 2024 22:44 (IST)

भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 6 मुद्दों पर सहमति

बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बुधवार को बैठक हुई. इस दौरान भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 6 मुद्दों पर सहमति बनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द शुरू होगी. डोभाल 5 साल के बाद चीन के दौरे पर गए हैं. इससे पहले 2019 में विदेश मंत्री जयशंकर ने बीजिंग का दौरा किया था.

Dec 18, 2024 22:26 (IST)

BJP की चुनाव समिति में 21 नाम, मनोज तिवारी, हर्षवर्धन और विजेंदर गुप्ता का नाम शामिल

BJP की चुनाव समिति में मनोज तिवारी, हर्षवर्धन और विजेंदर गुप्ता का नाम शामिल है.

Advertisement
Dec 18, 2024 22:25 (IST)

बजट सेशन के आखिरी हफ्ते के पहले दिन रिपोर्ट देगी JPC

JPC को अगले संसद सत्र यानी बजट सेशन के आखिरी हफ्ते के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी.

Dec 18, 2024 22:13 (IST)

BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, 21 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का किया ऐलान

BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का ऐलान किया है. कमेटी में BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव, दुष्यंत कुमार गौतम, हर्ष मल्होत्रा का नाम शामिल है.

Advertisement
Dec 18, 2024 21:49 (IST)

वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गुरुवार को लोकसभा में होगा JPC सदस्यों के नाम का ऐलान 

वन नेशन वन इलेक्शन पर आम सहमति के लिए बनी JPC के सदस्यों के नाम का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में JPC सदस्यों के नाम का ऐलान करेंगे. JPC को संसद के अगले सत्र यानी बजट सेशन के आख़िरी हफ्ते के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी. इस कमेटी में राज्यसभा के भी 10 सदस्य शामिल होंगे. इनका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.

Dec 18, 2024 21:36 (IST)

रूस ने बनाई कैंसर की वैक्‍सीन और अब मुफ्त बांटने की तैयारी

रूस ने कैंसर की वैक्‍सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को यह ऐलान किया और अब रूस की न्‍यूज एजेंसी TASS ने कहा है कि रूस के लोगों को यह वैक्‍सीन 2025 से मुफ्त लगाई जाएगी. हर साल कैंसर दुनिया में लाखों लोगों को मौत के आगोश में ले लेता है. ऐसे में रूस की इस कैंसर वैक्‍सीन को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन इस साल के शुरुआत में ही कहा था कि हम वैक्‍सीन और इसकी दवा बनाने के बहुत करीब आ गए हैं. 

Advertisement
Dec 18, 2024 20:43 (IST)

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट समंदर में पलटी, 13 की मौत

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक मोटर बोट बीच समंदर में पलट गई. हादसा करंजा के उरण में एक स्‍पीड बोट के टक्‍कर मारने हुआ. नीलकमल नाम की बोट में 120 से ज्यादा लोग सवार थे. अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू टीम ने अब तक 101 लोगों को बचा लिया है. बाकियों की तलाश जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Dec 18, 2024 19:32 (IST)

21 दिसंबर को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत तथा कुवैत के बीच ‘बहुआयामी’ संबंधों को और मजबूत करने के लिए शनिवार को खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. यह चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान मोदी कुवैत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.

Advertisement
Dec 18, 2024 19:26 (IST)

15 साल वहीं बैठना पड़ेगा, आपकी दाल नहीं गलेगी... अमित शाह का खरगे को जवाब

संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर दिए गए गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस हंगामा कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को अमित शाह के बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गृहमंत्री अमित शाह को रात 12 बजे से पहले बर्खास्त कर करने की अपील की है. इसपर अमित शाह ने खरगे को जवाब दिया है. गृहमंत्री ने कहा, "खरगेजी इस्तीफा मांग रहे हैं, उन्हें आनंद हो रहा है तो शायद मैं दे भी दूं. पर उससे उनका काम नहीं बनना है. अभी 15 साल तक उन्हें जहां हैं, वहीं बैठना है, मेरे इस्तीफे से उनकी दाल नहीं गलने वाली."

Dec 18, 2024 18:42 (IST)

उत्तराखंड में  जनवरी 2025 में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए कहा है कि जनवरी 2025 में उत्तराखंड में UCC यानी समान नागरिक संहिता का कानून लागू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा की यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को न्याय संगत और समता मूलक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उत्तराखंड राज्य जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहा है और इसको लेकर फैसला भी ले लिया गया है.

Dec 18, 2024 18:15 (IST)

मेरे इस्तीफे से उनकी दाल नहीं गलने वाली- खरगे को शाह ने दिया जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. खरगे ने कहा कि आज रात 12 बजे तक PM मोदी गृहमंत्री को बर्खास्त करें. शाह ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा, "खरगेजी इस्तीफा मांग रहे हैं, उन्हें आनंद हो रहा है तो शायद मैं दे भी दूं. पर उससे उनका काम नहीं बनना है. अभी 15 साल तक उन्हें जहां हैं, वहीं बैठना है, मेरे इस्तीफे से उनकी दाल नहीं गलने वाली."

Dec 18, 2024 17:56 (IST)

समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कर रही कांग्रेस- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने फिर एक बार अपनी पुरानी पद्धति को अपनाकर, बातों को तोड़-मरोड़कर और सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास किया है. संसद में चर्चा के दौरान ये सिद्ध हो गया कि बाबा साहेब अंबेडकर का कांग्रेस ने किस तरह से पुरजोर विरोध किया था."

Dec 18, 2024 17:54 (IST)

कांग्रेस आंबेडकर विरोधी पार्टी

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस आंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है. इस पार्टी ने सावरकर का भी अपमान किया, आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दीं, नारी सम्मान को भी सालों दरकिनार किया, न्यायपालिका का अपमान किया, शहीदों का अपमान किया, भारत की भूमि को संविधान तोड़कर विदेशी ताकतों को देने की हिमाकत की."

Dec 18, 2024 17:54 (IST)

 कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा

कांग्रेस संविधान राज्यसभा में आंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा-राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो हर मुद्दे पर लोगों का नजरिया और दलों का नजरिया अलग होता है. मगर संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। कल से कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा है.

Dec 18, 2024 17:52 (IST)

संविधान के सारे मूल्‍यों की धज्जियां उड़ा दी : शाह

कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है, संविधान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने सावरकर का अपमान किया. कांग्रेस ने आपाताल लगाकर संविधान के सारे मूल्‍यों की धज्जियां उड़ा दी. 

Dec 18, 2024 17:50 (IST)

तथ्‍यों को तोड़-मरोड़कर के पेश किया : अमित शाह

कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्‍यों को तोड़-मरोड़कर के पेश किया है, वो अत्‍यंत निंदनीय है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा वक्‍ताओं ने संसद में संविधान की रचना और संविधान के मूल्‍यों पर अनेक उदाहरण सामने रखे और इससे तय हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है.

Dec 18, 2024 17:41 (IST)

कांग्रेस संविधान विरोधी पार्टी... आंबेडकर विवाद पर बोले अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह आंबेडकर विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस संविधान और देश विरोधी पार्टी है.

Dec 18, 2024 17:20 (IST)

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पानी में डूबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पानी में डूब गई है. इस बोट में 30 लोग सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Dec 18, 2024 16:36 (IST)

लोकपाल ने 2024-25 के दौरान 210 शिकायतें दर्ज कीं : केंद्र

सरकार ने बुधवार को लोकसभा को सूचित किया कि चालू वित्त वर्ष में 30 नवंबर तक लोकपाल के पास 200 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 210 शिकायतों में से 158 का निपटारा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लोकपाल के पास कुल 166 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कुल 156 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. सिंह ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 (30 नवंबर तक) के दौरान लोकपाल के पास कुल 210 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 158 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है.’’

Dec 18, 2024 16:21 (IST)

दिल्ली दंगों में साजिश के आरोपी उमर खालिद को मिली 7 दिनों की अंतरिम जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली दंगों को लेकर बड़ी साजिश रचने के मामले में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने परिवार की शादी में शामिल होने के लिए खालिद को 7 दिनों की अंतरिम जमानत दी है. दिल्ली में 2020 में दंगों की साजिश रचने के आरोप में उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था. सितंबर 2020 में उनपर आपराधिक साजिश, दंगा सहित कई आरोप लगे थे. 

Dec 18, 2024 16:03 (IST)

किसानों के लिए हमेशा खुले हुए हैं हमारे दरवाजे:  शंभू बॉर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को किसान आंदोलन पर सुनवाई की. अदालत ने कहा कि किसानों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. वे सीधे अपने सुझाव या मांगें लेकर हमारे पास आ सकते हैं या अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत पर भी पंजाब सरकार से जवाब मांगा.

Dec 18, 2024 15:47 (IST)

नारियल तेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, आम लोगों को हो गया फायदा

सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले ने नारियल तेल को महंगा होने से रोक दिया है. CJI संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर महादेवन की तीन जजों की पीठ ने ये बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि छोटे पैकेट में नारियल तेल को खाद्य तेल के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. इस फैसले से साफ है कि उस पर हेयर ऑयल पर लगने वाला 18% फीसदी टैक्स नहीं, बल्कि खाद्य तेल पर लगने वाला 5% टैक्स लगेगा. जाहिर है कि कंपनियों को तो फायदा हुआ ही.. इसे हेयर ऑयल की तरह इस्तेमाल करने वालों को भी राहत मिलेगी, वरना इस पर 13 फीसदी टैक्स और बढ़ जाता.

Dec 18, 2024 15:41 (IST)

संविधान खत्म करना चाहती है BJP, माफी मांगें गृह मंत्री : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा. गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा संविधान और बाबासाहेब द्वारा किए गए काम को खत्म करना चाहती है.

Dec 18, 2024 14:32 (IST)

दिलजीत दोसांझ शो का मामला

चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि शो के दौरान साउंड पॉल्यूशन के तय मानकों का उलंघन हुआ था, इसलिए आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह भी बताया गया कि 21 दिसंबर को होने वाला  एपी ढिल्लो का शो, रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है. हाईकोर्ट ने इस जानकारी को रिकॉर्ड में लेते हुए सुनवाई जनवरी तक स्थगित कर दी है. कोर्ट को बताया गया कि पूरे शो के दौरान आवाज 75 डेसिबल से ज्यादा रही जबकि हाईकोर्ट के आदेश थे कि अगर साउंड लेवल 75 डेसिबल से अधिक हुआ तो कारवाई की जाए, इसीलिए आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. तीन अलग अलग लोकेशंस पर साउंड पॉल्यूशन की जांच की गई थी और तीनों ही लोकेशन पर तय स्टैंडर्ड से ज्यादा साउंड रिकॉर्ड किया गया था. तीनों ही लोकेशन पर साउंड 76 से लेकर 93 डेसिबल दर्ज किया गया था.

Dec 18, 2024 13:32 (IST)

किसान आंदोलन पर हरियाणा के कांग्रेस सांसद ने कही ये बात

किसान आंदोलन पर हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एनडीटीवी से कहा, किसानों को MSP की लीगल गारंटी सुनिश्चित करने के लिए सरकार को MSP पर कानून बनना चाहिए. अभी कई हफ्तों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह आमरण अनशन पर हैं. सरकार को उनसे तत्काल बातचीत की प्रक्रिया भी शुरू करनी चाहिए. मैंने यह मांग संसद में उठाई है.

Dec 18, 2024 12:26 (IST)

अमृतसर रेलवे ट्रैक पर किसानों पर ने किया धरना

अमृतसर रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. शंभु बॉर्डर के नजदीक भी धरने पर बैठे हुए हैं किसान. रेलवे ट्रैक पर किसानों ने तीन घंटों तक सांकेतिक धरना किया.

Dec 18, 2024 12:13 (IST)

रायपुर में ईडी की छापेमारी

ईडी ने रायपुर में छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड घोटाला मामले में की जा रही है. रायपुर के मौदहापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर ईडी ने आज सुबह दबिश दी. गरियाबंद के मैनपुर इलाके में इकबाल मेमन और उनके बेटे गुलाम मेमन के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी. गुलाम मेमन रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर को मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं. 

Dec 18, 2024 11:50 (IST)

पीएम मोदी से मिले शरद पवार

शरद पवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक संसद में पीएम कार्यालय में दोनों के बीच मुलाकात हुई. दरअसल, दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य होने जा रहा है और इसी का निमंत्रण पत्र देने के लिए पवार, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. शरद पवार इस सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष हैं. 

Dec 18, 2024 11:38 (IST)

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद का जखीरा किया बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया है. सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास तंगधार के अमरोही इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था.

Dec 18, 2024 10:25 (IST)

अरविंद केजरीवाल दोपहर 1 बजे करेंगे बड़ी घोषणा

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वह आज दोपहर एक बजे महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी.

Dec 18, 2024 08:54 (IST)

सीमा विवाद को लेकर आज बीजिंग में अजीत डोभाल करेंगे वांग यी से बात

चीन से फ‍िर आगे बढ़ेगी शांति की बात. पीएम मोदी का संदेश लेकर बीजिंग पहुंचे NSA अजित डोभाल, आज बैठक में तय होगा आगे का रोडमैप. बता दें कि भारत और चीन के बीच बीजिंग में बड़ी बैठक होने वाली है. पांच साल बाद हो रही स्पेशल रिप्रजेंटेटिव्स की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीमा विवाद का हल तलाशने की कोशिश की जाएगी.

Dec 18, 2024 08:41 (IST)

लखनऊ : कांग्रेस के प्रदर्शन की घोषणा के बाद पुलिस ने की बैरिकेडिंग

लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. इसके मद्देनजर पुलिस ने लखनऊ में राज्य विधानसभा के पास मॉल एवेन्यू इलाके में बैरिकेड्स लगाए दिए हैं. 

Dec 18, 2024 06:23 (IST)

गोवा : सीएम की पत्नी ने संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी की ओर से पैसे के बदले नौकरी घोटाले में कथित तौर पर खुद को घसीटे जाने के खिलाफ दाखिल 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. इस मामले में अदालत ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया.

Dec 18, 2024 06:22 (IST)

डोभाल भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि वार्ता में भाग लेने के लिए बीजिंग पहुंचे

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल बुधवार को होने वाली भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि (एसआर) वार्ता में भाग लेने के लिए मंगलवार को बीजिंग पहुंचे. इस वार्ता का उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण चार साल से अधिक समय तक प्रभावित रहे द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करना है।

Dec 18, 2024 05:41 (IST)

पंजाब में किसान करेंगे 'रेल रोको' प्रदर्शन

किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा कि किसान अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन करेंगे और किसान दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठेंगे.

Dec 18, 2024 05:17 (IST)

नोएडा: ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में मिला ‘स्पाई कैमरा’, निदेशक गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में लगे बल्ब के हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था.

Dec 18, 2024 05:14 (IST)

मप्र के कांग्रेस नेताओं ने आत्महत्या करने वाले दंपति के बच्चों को पांच लाख रुपये से भरी गुल्लक दी

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और कुछ भाजपा सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या करने वाले दंपति के बच्चों को कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को पांच लाख रुपये से भरी गुल्लक भेंट की. उन्होंने कहा कि यह कदम कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भावनाओं के अनुरूप उठाया गया है, जिन्हें इन बच्चों ने अपनी गुल्लक भेंट की थी, जब वह अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत राज्य के दौरे पर आए थे.

Dec 18, 2024 05:13 (IST)

‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग: पुलिस ने थिएटर प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया

हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘प्रीमियर’ के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो जाने पर संध्या सिनेमाघर के प्रबंधन को कथित चूक के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है. पुलिस ने 12 दिसंबर को जारी नोटिस में सिनेमाघर प्रबंधन की ओर से 11 ‘चूक’ को उजागर किया.‘कारण बताओ नोटिस’ में कई खामियों की ओर इशारा किया गया है, जिनमें चार दिसंबर की रात को हुई भगदड़ के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन के आगमन के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित न करना भी शामिल है.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: महाकुंभ पहुंचा क्रिकेट का बुखार, Rohit, Virat, Shami के साथ Fans ने लगाई डुबकी!