1 day ago
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज नई ईवी पॉलिसी लागू हो सकती है. आज होने वाली दिल्ली कैबिनेट की बैठक में ईवी पॉलिसी पर फैसला लिया जा सकता है. लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात आग लग गई. जिसके बाद 200 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया. इस दौरान ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई.हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) का टर्मिनल 2 (T2) 14 अप्रैल 2025 की मध्यरात्रि से रिनोवेशन के लिए बंद हो गया है. अब सभी उड़ानें टर्मिनल 1 (T1) में शिफ्ट हो गई हैं, जो 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी है. 

Apr 15, 2025 12:29 (IST)

CM चेहरे के सवाल पर तेजस्वी का जवाब

RJD नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के CM चेहरे को लेकर पूछे जाने पर कहा कि बातचीत के बाद सारी चीज़ें सामने आ जाएंगी.

Apr 15, 2025 12:26 (IST)

20 सालों में मुझे 15 बार बुलाया-रॉबर्ट वाड्रा

 रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब भी वह लोगों के हित में या माइनोरिटीज के लिए या सरकार की नाकामियों पर बोलते हैं, या फिर वह जब भी राजनीति के बारे में सोच रहे होते है तब उनके खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है. इस मामले में कुछ भी नहीं है. पिछले 20 सालों में उनको 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई. उन्होंने 23000 दस्तावेज जमा किए हैं.

Apr 15, 2025 12:21 (IST)

वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों-मिथुन चक्रवर्ती

वक्फ एक्ट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने पूछा कि आखिर ये हो ही क्यों रहा है. अगर कुछ लोगों को वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है. गरीब लोगों का वक्फ एक्ट से क्या लेना देना है. 

Apr 15, 2025 12:21 (IST)

वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों-मिथुन चक्रवर्ती

वक्फ एक्ट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने पूछा कि आखिर ये हो ही क्यों रहा है. अगर कुछ लोगों को वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है. गरीब लोगों का वक्फ एक्ट से क्या लेना देना है. 

Apr 15, 2025 12:21 (IST)

वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों-मिथुन चक्रवर्ती

वक्फ एक्ट को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने पूछा कि आखिर ये हो ही क्यों रहा है. अगर कुछ लोगों को वक्फ एक्ट पर गुस्सा है तो गरीबों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है. गरीब लोगों का वक्फ एक्ट से क्या लेना देना है. 

Apr 15, 2025 11:09 (IST)

किस मामले में रॉबर्ट वाड्रा को समन ?

  • वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने जमीन खरीदी थी
  • 2008 में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में जमीन खरीदी थी
  • करीब 3 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी
  • कुछ समय बाद हरियाणा के नगर नियोजन विभाग का नोटफिकेशन
  • इसी जमीन के 2.71 एकड़ हिस्से पर एक कॉलोनी बसाने का प्लान
  • वाड्रा की स्काईलाइट कंपनी ने DLF के साथ समझौता किया
  • 3 एकड़ जमीन 58 करोड़ रुपये में DLF को बेचने का समझौता
  • जमीन का सेल डीड DLF के पक्ष में रजिस्टर किया गया था
  • जमीन के सौदे में वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

Advertisement
Apr 15, 2025 10:59 (IST)

पूछताछ के लिए ED दप्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

गुरुग्राम जमीन मामले में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा आज ED कार्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा सभी सवालों के जवाब देते हैं और देते रहेंगे.  

Apr 15, 2025 10:39 (IST)

सुबह 11 बजे ED हेड क्वार्टर पहुंचेंगे रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा आज सुबह 11 बजे ED की पूछताछ में शामिल होने ED हेड क्वार्टर पहुंचेंगे.

Advertisement
Apr 15, 2025 10:10 (IST)

हरियाणा लैंड स्कैम केस: ED ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया

साल 2018 के हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े एक मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को आज पूछताछ के लिए तलब किया है. जांच एजेंसी ने इससे पहले 8 अप्रैल को भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे.  

Apr 15, 2025 09:59 (IST)

तहव्वुर को कसाब जैसी सजा का डर-सूत्र

तहव्वुर को कसाब की तरह ही फांसी का खौफ सता रहा है.जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, उसे ये डर सताने लगा है कि कहीं उसका हाल भी 26/11 के आतंकी अजमल कसाब जैसा ही न हो जाए. यही वजह है कि वह बार-बार कानूनी प्रक्रिया की जानकारी मांग रहा है.

Advertisement
Apr 15, 2025 09:57 (IST)

डेविड हेडली ने तहव्वुर को क्या बताया था ?

डेविड हेडली ने मुंबई हमले से पहले तहव्वुर राणा से एक मुलाकात के दौरान कहा था कि मुंबई हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नहीं हैं.

Apr 15, 2025 09:56 (IST)

एक बार क्यों टाली गई थी मुंबई हमले की तारीख?

अमेरिकी दस्तावेजों से पता चला है कि मुंबई को दहलाने की तारीख पहले कुछ और रखी गई थी. लेकिन अरब सागर की लहरें उफान पर थीं, इसलिए हमले की तारीख टाल दी गई थी.पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, लश्कर ए तैयबा और राणा 26/11 से पहले भारतीय समुंदर की लहरों के शांत होने का इंतजार कर रहे थे. 

Advertisement
Apr 15, 2025 08:32 (IST)

लखनऊ अस्पताल में आग के बाद का वीडियो

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद घटनास्थल से आज सुबह का वीडियो सामने आया है. 

आग ने अस्पताल के तीन वार्डों को प्रभावित किया, जिसमें आईसीयू भी शामिल है. सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से पास के अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.

Apr 15, 2025 08:31 (IST)

पुंछ में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने लसाना गांव में गहन तलाशी अभियान चलाया.

Apr 15, 2025 08:29 (IST)

गुजरात: विदेश मंत्री ने किया जिमनास्टिक हॉल का उद्घाटन

गुजरात के राजपीपला में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने छोटूभाई पुरानी खेल परिसर में जिमनास्टिक हॉल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वह यहां 2-3 साल पहले आए थे. लोगों की दिलचस्पी भी थी. उन्होंने  MPLADS(संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) से यहां सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश की हैं. बहुत अच्छा लग रहा है कि बच्चों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल रहा है. वह इन सुविधाओं को और बेहतर करना चाहेंगे.

Apr 15, 2025 08:27 (IST)

लखनऊ: डकैती मामले में 2 संदिग्ध पकड़े गए

कुछ दिन पहले भेदुआ गांव में एक डकैती की कोशिश मामले में पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान  2 बाइक पर सवार 4 संदिग्धों को रोकने की कोशिश की. संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में 2 लोगों को गोली लगी है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन पर 18 से ज्यादा मुकदमें हैं. ये सभी डकैती की घटना में शामिल थे. ये जानकारी लखनऊ डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने दी. 

Featured Video Of The Day
Medanta Hospital: Ventilator पर थी Air Hostess, मेदांता स्टाफ पर यौन शोषण का आरोप | Do Dooni Chaar