तपती गर्मी के बीच लोगों के लिए खुशखबरी; मौसम का मिजाज बदला, बारिश के भी आसार

पिछले कई दिनों से लोग लू के गर्म थपेड़ों से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों के लिए राहत की जानकरी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर पश्चिमी इलाकों में कुछ दिनों तक हीटवेव (Heat Wave Alert) की चेतावनी नहीं है. ऐसे में उन राज्यों के लोगों के लिए सुकून की खबर है जो भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लू से भी मिलेगी राहत
नई दिल्ली:

देश के ज्यादातर राज्यों में सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. पिछले कई दिनों से लोग लू के गर्म थपेड़ों से परेशान हैं. इस बीच देश के कई हिस्सों में मौसम बदलता दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर पश्चिमी इलाकों में कुछ दिनों तक हीटवेव (Heat Wave Alert) की चेतावनी नहीं है. ऐसे में उन राज्यों के लोगों के लिए सुकून की खबर है जो भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के विदर्भ को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में आगामी पांच दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. सोमवार को विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

आज 3 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है तो वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है.  चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. चंडीगढ़ में आज गरज के साथ बारिश की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें:"इस जंग में कोई नहीं जीतने वाला" : रूस-यूक्रेन युद्ध पर जर्मनी में बोले PM नरेंद्र मोदी

बिहार और झारखंड में बारिश के आसार दिख रहे हैं. जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई भागों में तीन से पांच मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश अथवा बर्फबारी का अनुमान जताया है. श्रीनगर, देहारादून, चंडीगढ़, जयपुर, शिमला और जम्मू में भी हल्की बारिश की भी संभावना है. मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.

VIDEO: ईद पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा